आगरा: जिले में सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और डिलीवरी ब्वाय के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. थानावार सब्जी विक्रेता और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनके पूल सैंपल से कोरोना की जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को एक यूनिफॉर्म, मास्क और ग्लब्स दिया गया.
सब्जी विक्रेताओं को मास्क और गल्ब्स बांट रही पुलिस-
आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 455 पहुंच गया है. इससे जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए आगरा पुलिस ने एक नई पहल के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनकी जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद फल और सब्जी विक्रेताओं को पुलिस की ओर से एक यूनिफॉर्म दिया गया जिसे पहनकर वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सब्जी बेच सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस सभी चिन्हित फल और सब्जी विक्रेताओं को मास्क और ग्लव्स दे रही है.
पूल सैंपलिंग से सब्जी विक्रेताओं की हो रही जांच-
आगरा पुलिस की ओर से यह पहल सदर और ताजगंज थाना क्षेत्र में की गई. अब दूसरे थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने फल और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर लिया है. उनकी भी कोरोना की जांच के लिए पूल सैंपलिंग कराई जा रही है. जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार