ETV Bharat / state

आगरा पुलिस की पहल: सब्जी विक्रेताओं की कोरोना जांच कर बांट रही मास्क और ग्लब्स - agra corona report live

प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस सब्जी विक्रेताओं का कोरोना जांच कराने के बाद उन्हें यूनिफॉर्म, मास्क और ग्लब्स बांट रही है.

agra vegetable seller uniform
agra vegetable seller uniform
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:42 PM IST

आगरा: जिले में सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और डिलीवरी ब्वाय के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. थानावार सब्जी विक्रेता और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनके पूल सैंपल से कोरोना की जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को एक यूनिफॉर्म, मास्क और ग्लब्स दिया गया.

agra police distributing masks and globs
यूनिफॉर्म पहनकर सब्जी बेचते सब्जी विक्रेता.


सब्जी विक्रेताओं को मास्क और गल्ब्स बांट रही पुलिस-
आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 455 पहुंच गया है.‌ इससे जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए आगरा पुलिस ने एक नई पहल के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनकी जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद फल और सब्जी विक्रेताओं को पुलिस की ओर से एक यूनिफॉर्म दिया गया जिसे पहनकर वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सब्जी बेच सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस सभी चिन्हित फल और सब्जी विक्रेताओं को मास्क और ग्लव्स दे रही है.

agra police distributing masks and globs
यूनिफॉर्म पहनकर सब्जी बेचते सब्जी विक्रेता.

पूल सैंपलिंग से सब्जी विक्रेताओं की हो रही जांच-

आगरा पुलिस की ओर से यह पहल सदर और ताजगंज थाना क्षेत्र में की गई. अब दूसरे थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने फल और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर लिया है. उनकी भी कोरोना की जांच के लिए पूल सैंपलिंग कराई जा रही है. जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा रोका जा सके.

पुलिस ने सभी सब्जी विक्रेताओं को बांटे ड्रेस, मास्क और ग्लब्स.
एसपी सिटी ने बताया कि, शहर में कई सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित आए, जिसके बाद ये पहल शुरु की है. जिससे दूसरे लोगों को कोरोना से बचाया जाए. पहले बसई मंडी क्षेत्र के सब्जी और फल विक्रेता चिन्हित किए और उनकी जांच कराई गई है. अब दूसरे थाना नाई की मंडी, मंटोला, शाहगंज और अन्य क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई है. इसके बाद ये लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में सब्जी बेच सकेंगे.प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और संक्रमितों की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. यहां पर सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, दूधिया और अन्य संक्रमित मिले हैं. इसलिए पुलिस ने ऐसे लोगों की जांच और यूनिफॉर्म की व्यवस्था की है, जिससे इन लोगों पर रखी जा सके, और कोई अनहोनी होने पर इन्हें तत्काल खोजा जा सके.

इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार

आगरा: जिले में सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और डिलीवरी ब्वाय के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. थानावार सब्जी विक्रेता और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनके पूल सैंपल से कोरोना की जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को एक यूनिफॉर्म, मास्क और ग्लब्स दिया गया.

agra police distributing masks and globs
यूनिफॉर्म पहनकर सब्जी बेचते सब्जी विक्रेता.


सब्जी विक्रेताओं को मास्क और गल्ब्स बांट रही पुलिस-
आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 455 पहुंच गया है.‌ इससे जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए आगरा पुलिस ने एक नई पहल के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनकी जांच करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद फल और सब्जी विक्रेताओं को पुलिस की ओर से एक यूनिफॉर्म दिया गया जिसे पहनकर वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सब्जी बेच सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस सभी चिन्हित फल और सब्जी विक्रेताओं को मास्क और ग्लव्स दे रही है.

agra police distributing masks and globs
यूनिफॉर्म पहनकर सब्जी बेचते सब्जी विक्रेता.

पूल सैंपलिंग से सब्जी विक्रेताओं की हो रही जांच-

आगरा पुलिस की ओर से यह पहल सदर और ताजगंज थाना क्षेत्र में की गई. अब दूसरे थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने फल और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर लिया है. उनकी भी कोरोना की जांच के लिए पूल सैंपलिंग कराई जा रही है. जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा रोका जा सके.

पुलिस ने सभी सब्जी विक्रेताओं को बांटे ड्रेस, मास्क और ग्लब्स.
एसपी सिटी ने बताया कि, शहर में कई सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित आए, जिसके बाद ये पहल शुरु की है. जिससे दूसरे लोगों को कोरोना से बचाया जाए. पहले बसई मंडी क्षेत्र के सब्जी और फल विक्रेता चिन्हित किए और उनकी जांच कराई गई है. अब दूसरे थाना नाई की मंडी, मंटोला, शाहगंज और अन्य क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई है. इसके बाद ये लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में सब्जी बेच सकेंगे.प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और संक्रमितों की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. यहां पर सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, दूधिया और अन्य संक्रमित मिले हैं. इसलिए पुलिस ने ऐसे लोगों की जांच और यूनिफॉर्म की व्यवस्था की है, जिससे इन लोगों पर रखी जा सके, और कोई अनहोनी होने पर इन्हें तत्काल खोजा जा सके.

इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.