आगरा : जिले के खंदौली थाना पुलिस ने एक अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसमें पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा और सामान सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अवैध तमंचे बनाने के साथ-साथ रिपेयरिंग का भी काम करता था.
दरअसल ताजनगरी के थाना खंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव नगला गडरिया में अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान मौके से समसुद्दीन पुत्र राजे खान निवासी खंदौली को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अवैध तमंचा बनाने के साथ-साथ रिपेयरिंग भी करता था.
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से दो अदद देसी तमंचा 315 बोर, 7 जिंदा कारतूस के अलावा तमंचे बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल, एसआई प्रशांत यादव, एसआई राहुल कटिहार, कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार चंद्र सेन शामिल रहे.