ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर युवक को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

जिले के थाना चित्राहाट क्षेत्र में दबंगों ने रंगदारी देने से मना करने पर युवक को गोली मार दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घायल युवक को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 11:01 AM IST

agra police arrested three accused
आगरा में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आगरा: जिले के थाना चित्राहट क्षेत्र के गांव चतुर्भुजपुरा में दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को तमंचे से गोली मार दी थी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग निकले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, गांव चतुर्भुजपुरा निवासी विश्वनाथ पुत्र घनश्याम राजपूत मंगलवार को सुबह अपने घर का कार्य कर रहे थे. तभी गांव के ही दबंग प्रभु दयाल, कामता प्रसाद और महावीर आए और गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने लगे. युवक ने विरोध करते हुए रंगदारी देने से मना कर दिया. इस पर दबंगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए तमंचे का बट युवक की आंख के पास मार दिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान विश्वनाथ को बचाने आए उसके छोटे भाई मिथुन (23) को दबंगों ने गोली मार दी. गोली मिथुन के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया था, जहां से उसे इटावा के सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. युवक को गोली लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसओ चित्राहाट महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभु दयाल एवं कामता प्रसाद के खिलाफ छेड़-छाड़, लूट, गैंगस्टर, चोरी, आर्म्स एक्ट के 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

आगरा: जिले के थाना चित्राहट क्षेत्र के गांव चतुर्भुजपुरा में दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को तमंचे से गोली मार दी थी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग निकले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, गांव चतुर्भुजपुरा निवासी विश्वनाथ पुत्र घनश्याम राजपूत मंगलवार को सुबह अपने घर का कार्य कर रहे थे. तभी गांव के ही दबंग प्रभु दयाल, कामता प्रसाद और महावीर आए और गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने लगे. युवक ने विरोध करते हुए रंगदारी देने से मना कर दिया. इस पर दबंगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए तमंचे का बट युवक की आंख के पास मार दिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान विश्वनाथ को बचाने आए उसके छोटे भाई मिथुन (23) को दबंगों ने गोली मार दी. गोली मिथुन के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया था, जहां से उसे इटावा के सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. युवक को गोली लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसओ चित्राहाट महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभु दयाल एवं कामता प्रसाद के खिलाफ छेड़-छाड़, लूट, गैंगस्टर, चोरी, आर्म्स एक्ट के 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 19, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.