आगराः जिले में पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, आगरा जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने रविवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि बीते 16 नवंबर को पीड़ित ममता ने शाहगंज थाने में नामजद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पीड़ित की तहरीर पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मध्यप्रदेश भेजी गई थी. जिसके बाद आगरा पुलिस ने एमपी के ग्वालियर जिले के भोड़ापुर थाना क्षेत्र से एक आरोपी राजा खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद किया है. बरामद किए गए माल में 2,25,400 रूपये नकद व सोने की ज्वेलरी शामिल है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि शाहगंज पुलिस ने शातिर चोर राजा खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 2,25,400 की नकदी सहित सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी राजा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.