ETV Bharat / state

लोगों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार - अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में साइबर सेल, थाना पिनाहट और पिढौरा पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग के सदस्य हैं. इन्होंने सोशल साइट्स और दैनिक समाचार पत्रों पर पेड- एडवर्टाइजमेंट का लालच देकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी की है.

agra police arrested seven accused for cheating people
अन्तर्राज्यीय हेलो गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:43 PM IST

आगरा : जिले के थाना पिढौरा, साइबर सेल और थाना पिनाहट पुलिस ने अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. विगत महीनों में पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि हैलो गैंग के सदस्य आगरा के बीहड़ क्षेत्रों में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी (मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन) का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी किया करते थे. इस पर एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई, जिसके बाद हैलो गैंग के सदस्यों का पर्दाफाश किया गया.

  • सोशल साइट्स/दैनिक समाचार पत्रों व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से विभिन्न राज्य के नागरिकों को तरह-तरह के झांसे/लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतररार्ज्यीय गैंग के 7 साइबर अपराधियों को #साइबर_सेल_आगरा#थाना_पिनाहट/#पिढ़ौरा की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/RsbJvjnrxQ

    — AGRA POLICE (@agrapolice) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अंदाज में करते थे ठगी

पकड़े गए साइबर अपराधियों में 2 गैंग कार्य करता था. इसमें पहला गैंग का सरगना कीर्तिराम उर्फ गिरजाशंकर वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब, स्पा सर्विस का कार्य करता था. वहीं दूसरे गैंग का सरगना बन्टू कीर्तिराम के कस्टमर के साथ ठगी किया करता था. गैंग के 5 सदस्य देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को लुभावने लालच देकर ठगी करते थे. इसके लिए रेंट पर बैंक खाते लेते हैं, साथ ही कॉल करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे. गैंग के सदस्य ₹399 से लेकर ₹3500 का पैकेज लोगों को ऑफर करते थे. फिर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर धीरे-धीरे रुपये ठग लेते थे.

agra police arrested seven accused for cheating people
बरामद सामान.

ये हुआ बरामद

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और लगातार धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने ऐसे गैंग को चिन्हित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अपराध और पुलिस अधीक्षक पूर्वी को दिए थे. पुलिस ने हैलो गैंग के शातिरों का अनावरण कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 38 मोबाइल, 35 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक कार को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सातों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया है.

आगरा : जिले के थाना पिढौरा, साइबर सेल और थाना पिनाहट पुलिस ने अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. विगत महीनों में पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि हैलो गैंग के सदस्य आगरा के बीहड़ क्षेत्रों में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी (मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन) का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी किया करते थे. इस पर एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई, जिसके बाद हैलो गैंग के सदस्यों का पर्दाफाश किया गया.

  • सोशल साइट्स/दैनिक समाचार पत्रों व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से विभिन्न राज्य के नागरिकों को तरह-तरह के झांसे/लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतररार्ज्यीय गैंग के 7 साइबर अपराधियों को #साइबर_सेल_आगरा#थाना_पिनाहट/#पिढ़ौरा की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/RsbJvjnrxQ

    — AGRA POLICE (@agrapolice) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अंदाज में करते थे ठगी

पकड़े गए साइबर अपराधियों में 2 गैंग कार्य करता था. इसमें पहला गैंग का सरगना कीर्तिराम उर्फ गिरजाशंकर वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब, स्पा सर्विस का कार्य करता था. वहीं दूसरे गैंग का सरगना बन्टू कीर्तिराम के कस्टमर के साथ ठगी किया करता था. गैंग के 5 सदस्य देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को लुभावने लालच देकर ठगी करते थे. इसके लिए रेंट पर बैंक खाते लेते हैं, साथ ही कॉल करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे. गैंग के सदस्य ₹399 से लेकर ₹3500 का पैकेज लोगों को ऑफर करते थे. फिर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर धीरे-धीरे रुपये ठग लेते थे.

agra police arrested seven accused for cheating people
बरामद सामान.

ये हुआ बरामद

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और लगातार धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने ऐसे गैंग को चिन्हित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अपराध और पुलिस अधीक्षक पूर्वी को दिए थे. पुलिस ने हैलो गैंग के शातिरों का अनावरण कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 38 मोबाइल, 35 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक कार को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सातों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.