आगराः जनपद में जुआरिओं की धरपकड़ जारी है. हाईवे स्थित मोती महल होटल के एसी कमरे में मंगलवार को जुआरियों ने महफिल सजा रखी थी. सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने छापा मारकर 13 जुआरिओं को गिरफ्तार कर लिया. इसे साथ ही पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर को भी पकड़ लिया है. पकड़े गए कुल 15 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जिले में सट्टेबाजी और जुआ के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत मंगलवार देर शाम स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना हरीपर्वत पुलिस ने नेहरू नगर स्थित होटल मोती महल डीलक्स के कमरा नंबर 203 में छापा मारा. जहां जुए की महफिल सजी हुई थी. पुलिस की कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने 13 जुआरिओं को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 1.49 लाख रूपये नकद, 16 मोबाइल और एक लैपटाॅप बरामद किया है.
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि होटल मोती महल डीलक्स में जुआ खेला जा रहा है. इस पर छापेमारी में होटल के अंदर चल रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो गया. उन्होंने बताया कि जुआ खेलने के लिए कमरे को 2 घंटे के हिसाब से किराए पर दिया जाता था. इस छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर को भी दबोच लिया. थाना हरीपर्वत में सभी 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने इनको पकड़ा: राजू कश्यप, चिराग शर्मा, मिराज अंसारी, जीशान, अतीक, प्रदीप गुप्ता, वीर सिंह, रामबाबू, अमित शाक्य, साधु सिंह, तस्लीम, आशीष, गोपाल को गिरफ्तार किया. इसके अलावा होटल मालिक विष्णु पुत्र दुष्यंत सिसोदिया तथा होटल मैनेजर योगेंद्र को भी जुआ अधिनीयम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप