आगरा: पूरे देश में इस समय आईपीएल छाया हुआ है. इस खेल में सट्टेबाजी करके करोड़ों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं. ताजनगरी के सटोरिए भी जमकर दांव लगा रहे हैं. पुलिस भी उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है. ज़िले के रकाबगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह एरिया में सोमवार की देर रात पुलिस ने एक मकान में छापा मारा. यहां से पुलिस ने 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे आठ लाख रुपये बरामद किए हैं.
इस तरह से लग रहे थे दांव
रकाबगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके के एक मकान में आईपीएल मैच पर लाखों के दांव लगाने की जानकारी मिली थी. यह दांव दिल्ली कैपिटल और रायल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच हो रहे मैच पर लगाया जा रहा था. पुलिस ने वहां छापा मारा तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों का जमावड़ा मिला. टीवी स्क्रीन के साथ ही मोबाइल पर क्रिकेट एप डाउनलोड करके दांव लगाए जा रहे थे.
पुलिस को देख मच गई भगदड़
पुलिस को देख सटोरियों में भगदड़ मच गयी. पुलिस ने घेराबंदी करके 13 सटोरियों को मौके से दबोच लिया. कमरे से दांव पर लगायी गई आठ लाख रुपये की रकम बरामद की गयी. सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य बुकी दिल्ली में रहता है. वह दांव पर लगाई रकम का कलेक्शन करके उसे भेजते हैं. जीतने वालों की रकम लौटा दी जाती है. हारने वालों की रकम डूब जाती है. बुकी से संपर्क करने के लिए वह अलग-अलग मोबाइल नंबर और अलग-अलग लोकेशन से बात करते हैं ताकि पुलिस की सर्विलांस टीम काे उन पर शक न हो.
दो व्यक्ति भाग निकले
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया मौके से भागे अन्य सटोरियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी कमलेश और प्रभारी निरीक्षक थाना रकबगंज अमर मालिक के नेतृत्व में ईदगाह चौकी क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय में दबिश के दौरान आईपीएल सट्टा खेल रहे 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. पकड़े गए अभियुक्तों से 8 लाख 9 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही एक कार, 9 दो पहिया वाहन और 18 मोबाइल बरामद हुए हैं. ये लोग अभी तक 4 करोड़ तक का आईपीएल का सट्टा खेल चुके हैं.