ETV Bharat / state

बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार, युवती ने धोखे से बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, अब मांग रही 5 लाख - आगरा न्यूज

आगरा में एक बुजुर्ग को जाल में फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया गया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:14 PM IST

आगरा : ताजनगरी में एक बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार बन गए. अब युवती कॉल करके 5 लाख रुपये मांग रही है. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. पीड़ित ने सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

यह था मामला : शाहगंज थाना क्षेत्र के केदारनगर निवासी बुजुर्ग ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके मुताबिक एक सितंबर को युवती से उनकी मुलाकात हुई. उसने अपनी मजबूरी बताकर उनसे पांच हजार रुपये मांगे. बुजुर्ग ने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने उनके मोबाइल पर कॉल करना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे 5 सितंबर को कॉल कर शास्त्रीपुरम बुलाया. जहां पर एक फ्लैट में ले गई. फ्लैट में पहले से ही युवती के दोस्त मौजूद थे. उन्होंने उसे उसे पकड़ लिया. उसके कपड़े उतरवा लिए. फिर मोबाइल से वीडियो बना लिया. साथ ही एटीएम कार्ड छीनकर उससे 19 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर लिए.

परिजन, परिचितों के मोबाइल नंबर लेने के बाद छोड़ा : वृद्ध का आरोप है कि युवती और उसके दोस्तों ने उससे मोबाइल में परिजन, परिचितों के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद उसे छोड़ दिया. अब पांच लाख रुपये मांग रहे हैं. रुपये न देने पर अश्लील वीडियो परिचितों को भेजने की धमकी दी जा रही है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

आगरा : ताजनगरी में एक बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार बन गए. अब युवती कॉल करके 5 लाख रुपये मांग रही है. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. पीड़ित ने सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

यह था मामला : शाहगंज थाना क्षेत्र के केदारनगर निवासी बुजुर्ग ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके मुताबिक एक सितंबर को युवती से उनकी मुलाकात हुई. उसने अपनी मजबूरी बताकर उनसे पांच हजार रुपये मांगे. बुजुर्ग ने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने उनके मोबाइल पर कॉल करना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे 5 सितंबर को कॉल कर शास्त्रीपुरम बुलाया. जहां पर एक फ्लैट में ले गई. फ्लैट में पहले से ही युवती के दोस्त मौजूद थे. उन्होंने उसे उसे पकड़ लिया. उसके कपड़े उतरवा लिए. फिर मोबाइल से वीडियो बना लिया. साथ ही एटीएम कार्ड छीनकर उससे 19 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर लिए.

परिजन, परिचितों के मोबाइल नंबर लेने के बाद छोड़ा : वृद्ध का आरोप है कि युवती और उसके दोस्तों ने उससे मोबाइल में परिजन, परिचितों के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद उसे छोड़ दिया. अब पांच लाख रुपये मांग रहे हैं. रुपये न देने पर अश्लील वीडियो परिचितों को भेजने की धमकी दी जा रही है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : होटल में इंटरव्यू ले रहे बंटी-बबली गिरफ्तार, बेरोजगारों को ठगने के लिए बनाई थी फर्जी कंपनी

यह भी पढ़ें : आगरा की मेयर ने पहले खटारा बताकर कार लौटाई, अब नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के लिए लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.