ETV Bharat / state

Agra Houses Collapse : पीड़ित के चेक लेने से मना करने पर भड़के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बोले-मैं दूसरे टाइप का नेता हूं

आगरा के धर्मशाला में खुदाई के कारण हुए हादसे में एक बच्ची की माैत हाे गई थी. इस घटना के बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पीड़ित काे चेक देने पहुंचे थे. इस दाैरान वह पीड़ित काे ही धमकाने लगे.

आगरा में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बाेल बिगड़ गए.
आगरा में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बाेल बिगड़ गए.
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 6:58 PM IST

आगरा में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भड़कते कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय.

आगरा : जिले में घटिया आजम खान मार्ग पर राय विशम्बर धर्मशाला में खुदाई के कारण 6 मकान गिर गए थे. हादसे में एक बच्ची रुशाली की माैत हाे गई थी, जबकि 2 लाेग घायल हाे गए थे. इस हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार काे बच्ची के परिजनाें काे 2 लाख का चेक देने पहुंचे थे. इस दाैरान पीड़ित परिवार के लाेगाें ने चेक लेने से इंकार कर दिया. इस पर मंत्री बिफर गए और वह पीड़ित परिवार काे धमकाते नजर आए. मामले से जुड़ा वीडियाे भी सामने आया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को धर्मशाला में खुदाई के कारण कई मकान गिर गए थे, जिसमें बच्ची रुशाली की मौत हो गई थी. हादसे में मृतक बच्ची के परिजनों को शुक्रवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 2 लाख का चेक सौंपने पहुंचे थे. इस दौरान परिवार के विरोध पर मंत्री भड़क गए और कहने लगे कि 'मैं अलग टाइप का मंत्री हूं, जब यह कांड हो रहा था तो हमें क्यों नहीं बताया. अब आरोपी को जेल भिजवा दिया है. इससे ज्यादा क्या करे, चेक लेना है ताे लाे, नहीं ताे मत लाे, मैं सच बात भी बाेल दूं ताे आप सब काे बुरा लग जाएगा.'

मंत्री की बात पर पीड़ितों ने नाराजगी जताई. रुशाली के दादा मुकेश शर्मा ने बताया कि हम घटना के विराेध में चेक लाैटा रहे थे. हम आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई चाहते हैं. यहीं मांग हम मंत्री से कर रहे थे. इस पर वह बिफर गए और हमें धमकाने लगे. इससे हम लाेगाें काे कष्ट हुआ. इस वक्त हमारे परिवार को सरकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है. सरकार के मंत्री हमारे जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय धमका रहे हैं. हमने अपनी बच्ची खोई है. पैसे से वह लाैटकर नहीं आएगी. मंत्री ऐसे बाेल रहे थे, जैसे सारी गलती हमारी ही है. वहीं दूसरी ओर मंत्री के धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. मंत्री के इस रवैये पर क्षेत्रीय लाेगाें ने भी नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें : खुदाई के दौरान 6 मकान गिरे, एक बच्ची की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भड़कते कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय.

आगरा : जिले में घटिया आजम खान मार्ग पर राय विशम्बर धर्मशाला में खुदाई के कारण 6 मकान गिर गए थे. हादसे में एक बच्ची रुशाली की माैत हाे गई थी, जबकि 2 लाेग घायल हाे गए थे. इस हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार काे बच्ची के परिजनाें काे 2 लाख का चेक देने पहुंचे थे. इस दाैरान पीड़ित परिवार के लाेगाें ने चेक लेने से इंकार कर दिया. इस पर मंत्री बिफर गए और वह पीड़ित परिवार काे धमकाते नजर आए. मामले से जुड़ा वीडियाे भी सामने आया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को धर्मशाला में खुदाई के कारण कई मकान गिर गए थे, जिसमें बच्ची रुशाली की मौत हो गई थी. हादसे में मृतक बच्ची के परिजनों को शुक्रवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 2 लाख का चेक सौंपने पहुंचे थे. इस दौरान परिवार के विरोध पर मंत्री भड़क गए और कहने लगे कि 'मैं अलग टाइप का मंत्री हूं, जब यह कांड हो रहा था तो हमें क्यों नहीं बताया. अब आरोपी को जेल भिजवा दिया है. इससे ज्यादा क्या करे, चेक लेना है ताे लाे, नहीं ताे मत लाे, मैं सच बात भी बाेल दूं ताे आप सब काे बुरा लग जाएगा.'

मंत्री की बात पर पीड़ितों ने नाराजगी जताई. रुशाली के दादा मुकेश शर्मा ने बताया कि हम घटना के विराेध में चेक लाैटा रहे थे. हम आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई चाहते हैं. यहीं मांग हम मंत्री से कर रहे थे. इस पर वह बिफर गए और हमें धमकाने लगे. इससे हम लाेगाें काे कष्ट हुआ. इस वक्त हमारे परिवार को सरकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है. सरकार के मंत्री हमारे जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय धमका रहे हैं. हमने अपनी बच्ची खोई है. पैसे से वह लाैटकर नहीं आएगी. मंत्री ऐसे बाेल रहे थे, जैसे सारी गलती हमारी ही है. वहीं दूसरी ओर मंत्री के धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. मंत्री के इस रवैये पर क्षेत्रीय लाेगाें ने भी नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें : खुदाई के दौरान 6 मकान गिरे, एक बच्ची की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated : Jan 27, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.