ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना का कहर, नगर निगम बड़े स्तर पर करेगा सैनिटाइजेशन - agra nagar nigam

यूपी के आगरा में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए शहर के सैनिटाइजेशन को लेकर बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है. जिसके अंतर्गत महापौर नवीन जैन ने लगभग 45 गाड़ियों और पिट्ठू मशीनों को सैनिटाइजेशन करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

agra municipal corporation
आगरा नगर निगम
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:43 AM IST

आगरा: शहर में कोरोना का कहर लगातर बढता चला जा रहा है. जिसे देखते हुए नगर निगम की ओर से वृहद स्तर से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके अंतर्गत शनिवार को महापौर नवीन जैन ने हरी झंडी दिखाकर लगभग 45 गाड़ियों और पिट्ठू मशीनों को रवाना किया. जो पूरे शहर को सैनिटाइज करेंगी.

etv bharat
आगरा नगर निगम

वहीं, अभी तक मौजूदा संसाधनों से निगम सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा था, लेकिन नगर निगम ने फॉगिंग, एंटी लार्वा और सैनिटाइजेशन की मशीनों के बेड़े में 20 मशीनों को और शामिल कर लिया है. 5 बड़ी गाड़ियां अग्निशमन विभाग से भी मिली हैं. जो शहर में सैनिटाइजेशन के कार्य में मदद करेंगी.

33 क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन
पहले चरण में इन सभी गाड़ियों को कोरोना के हॉटस्पॉट बने शहर के 33 क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है. इन सभी क्षेत्रो को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के साथ-साथ अन्य कोई बीमारी न पनपे इसके लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

महापौर ने किया रवाना
इन सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने से पहले महापौर नवीन जैन ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश और अपर नगर आयुक्त केबी सिंह के साथ इन सभी गाड़ियों का निरीक्षण किया और जानकारी ली. इन गाड़ियों की क्षमता के कार्य का डेमो भी दिया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सैनिटाइजेशन का कार्य और निगम के कर्मचारियों ने फॉगिंग का डेमो दिया.

नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि निगम अभी तक शहर के 100 वार्डो में इस कार्य को 24 गाड़ियों के माध्यम से करा रहा था, लेकिन इन गाड़ियों के बेड़े में लगभग 20 गाड़िया और शामिल हो गई है. पिट्ठू मिलाकर हमारे पास अब 64 मशीनें हैं.

कोरोना के 33 हॉट स्पॉट जहां नगर निगम की ओर से वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा-

सार्थक हॉस्पिटल, कमलानगरकृपाल कॉलोनी सीताकुंज, जगदीशपुरा
एमीनेंट अपार्टमेंट, खंदारीखंदारी, लोहामंडी
मोहनपुरा रावली, रावली नार्थशाहदरा, जमुना पर
आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरापारस हॉस्पिटल, तुलसी टॉकीज
राजामंडी, लोहामंडीबसंत विहार, कमलानगर
एसएन मेडिकल कॉलेज, मोतीकटरामेडिकल हेल्‍थ, घटिया आजम खां
मान सिंह पैलेस, विभव नगर, ताजगंजहसनपुर, खंदौली
गांधीनगर, हरीपर्वतसुभाष नगर, न्‍यूआगरा
कौशलपुर, न्‍यूआगरासुभाष नगर, शाहगंज प्रथम
खेरागढ़, आगराझिलरा, श्‍यारमऊ इरादतनगर
किशोरपुरा, जगदीशपुराकिशोरपुरा, जगदीशपुरा
चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेजसीता नगर, रामबाग
साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेजगढ़ैया, ताजगंज
वजीरपुरा, एचपी ईस्टतोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल
हींग की मंडी, छत्तामगटाई, बिचपुरी
मंटोला, मंटोलआजमपाड़ा रामनगर, रामनगर
कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघरएसआर हॉस्पिटल नामनेर

आगरा: शहर में कोरोना का कहर लगातर बढता चला जा रहा है. जिसे देखते हुए नगर निगम की ओर से वृहद स्तर से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके अंतर्गत शनिवार को महापौर नवीन जैन ने हरी झंडी दिखाकर लगभग 45 गाड़ियों और पिट्ठू मशीनों को रवाना किया. जो पूरे शहर को सैनिटाइज करेंगी.

etv bharat
आगरा नगर निगम

वहीं, अभी तक मौजूदा संसाधनों से निगम सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा था, लेकिन नगर निगम ने फॉगिंग, एंटी लार्वा और सैनिटाइजेशन की मशीनों के बेड़े में 20 मशीनों को और शामिल कर लिया है. 5 बड़ी गाड़ियां अग्निशमन विभाग से भी मिली हैं. जो शहर में सैनिटाइजेशन के कार्य में मदद करेंगी.

33 क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन
पहले चरण में इन सभी गाड़ियों को कोरोना के हॉटस्पॉट बने शहर के 33 क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है. इन सभी क्षेत्रो को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के साथ-साथ अन्य कोई बीमारी न पनपे इसके लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

महापौर ने किया रवाना
इन सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने से पहले महापौर नवीन जैन ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश और अपर नगर आयुक्त केबी सिंह के साथ इन सभी गाड़ियों का निरीक्षण किया और जानकारी ली. इन गाड़ियों की क्षमता के कार्य का डेमो भी दिया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सैनिटाइजेशन का कार्य और निगम के कर्मचारियों ने फॉगिंग का डेमो दिया.

नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि निगम अभी तक शहर के 100 वार्डो में इस कार्य को 24 गाड़ियों के माध्यम से करा रहा था, लेकिन इन गाड़ियों के बेड़े में लगभग 20 गाड़िया और शामिल हो गई है. पिट्ठू मिलाकर हमारे पास अब 64 मशीनें हैं.

कोरोना के 33 हॉट स्पॉट जहां नगर निगम की ओर से वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा-

सार्थक हॉस्पिटल, कमलानगरकृपाल कॉलोनी सीताकुंज, जगदीशपुरा
एमीनेंट अपार्टमेंट, खंदारीखंदारी, लोहामंडी
मोहनपुरा रावली, रावली नार्थशाहदरा, जमुना पर
आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरापारस हॉस्पिटल, तुलसी टॉकीज
राजामंडी, लोहामंडीबसंत विहार, कमलानगर
एसएन मेडिकल कॉलेज, मोतीकटरामेडिकल हेल्‍थ, घटिया आजम खां
मान सिंह पैलेस, विभव नगर, ताजगंजहसनपुर, खंदौली
गांधीनगर, हरीपर्वतसुभाष नगर, न्‍यूआगरा
कौशलपुर, न्‍यूआगरासुभाष नगर, शाहगंज प्रथम
खेरागढ़, आगराझिलरा, श्‍यारमऊ इरादतनगर
किशोरपुरा, जगदीशपुराकिशोरपुरा, जगदीशपुरा
चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेजसीता नगर, रामबाग
साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेजगढ़ैया, ताजगंज
वजीरपुरा, एचपी ईस्टतोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल
हींग की मंडी, छत्तामगटाई, बिचपुरी
मंटोला, मंटोलआजमपाड़ा रामनगर, रामनगर
कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघरएसआर हॉस्पिटल नामनेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.