आगराः आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी की दो अहम बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे से शुरू होंगी. एक बैठक में नगर निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित बजट पेश किया जाएगा. तो दूसरी बैठक में नगर निगम में लगाए गए प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इन बैठक से आगरा के विकास को नए पंख लगेंगे. ये दोनों बैठक इस सत्र की अंतिम बैठक हैं. क्योंकि, अगले माह में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं.
जानकारी के अनुसार, आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के पुनरीक्षित बजट में पेश किया जाएगा. बैठक में करीब 1050.71 करोड़ रुपए के प्रस्तावित बजट का प्रावधान किया गया है. इस बजट में प्रारंभिक अवशेष राशि करीब 242.06 करोड़ रुपए भी शामिल है.
यदि प्रस्तावित आय की बात करें तो करीब 816.44 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इस तरह से ही प्रस्तावित बजट करीब 1059.71 करोड़ रुपये का है. इस बजट के कार्यकारिणी से स्वीकृत होने पर पुनरीक्षित बजट सदन में पेश होगा. इसके बाद नगर निगम की दूसरी अहम बैठक होगी. इसमें नगर निगम के साथ-साथ कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः न्यू जिम कॉर्बेट बनाएगी योगी सरकार, बिजनौर के अमानगढ़ जंगल को बनाएगी टाइगर सफारी