आगरा: ताजनगरी आगरा कोरोना पॉजिटिव का 'हॉट स्पॉट' बन गई है. ताजनगरी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. आगरा में अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने अपना काम जोरों से शुरू कर दिया है.
नगर निगम के अंतर्गत कोरोना संक्रमित क्षेत्रों और शहर को सैनिटाइज करने के साथ फॉगिंग भी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन, फॉगिंग और लार्वा एक्टिविटी के लिए टीमों का गठन किया गया है.
नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम के पास अत्याधुनिक मशीनें हैं, जिससे विशेष केमिकल बनाकर मशीन से स्प्रे किया जाता है.
डॉ. बंसल ने बताया कि इसी के साथ मच्छरों के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा एक्टिविटी भी की जा रही है. इस काम में नगर निगम की ओर से 14 से ज्यादा मशीनें लगाई गई हैं.
वो कौन सी तीन वजहें हैं, जिससे आगरा बन गया प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट ?
स्थानीय पार्षद संजय राय ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि वे घर में रहें. घर से बाहर न निकलें. कोरोना महामारी से बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग से ही हो सकता है.