आगरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार दोपहर आगरा की अदालत में समर्पण किया. प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत ने तीनों कांग्रेसी नेताओं की जमानत मंजूर कर ली है. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, भाजपा की नीतियों के खिलाफ उनका यूं ही प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि इस मामले में जमानत अवधि खत्म होने पर भी अजय कुमार लल्लू अदालत में हाजिर नहीं हुए, जबकि पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल भी इसी मामले में सात जनवरी को हाजिर हो गए थे. इस पर अदालत ने इनकी अंतरिम जमानत की अवधि 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी. अजय कुमार लल्लू के हाजिर नहीं होने पर अदालत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
मिल गई जमानत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार दोपहर को उन्होंने एमपी/एमएलए कोर्ट में समर्पण कर दिया. उनके साथ प्रदीप माथुर और विवेक बंसल भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत ने 25-25 हजार के दो-दो जमानती मुचलकों पर कांग्रेस के तीनों नेताओं की जमानत मंजूर हो गई है.
'हम न झुके हैं, ना झुकेंगे'
मीडिया से रूबरू होने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, प्रियंका गांधी के निर्देश पर वह प्रवासी मजदूरों के लिए बस लेकर राजस्थान के बॉर्डर पर गए थे. जहां सरकार के इशारे पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट के आदेश पर उन्हें लखनऊ पुलिस के हवाले किया गया. वह एक महीने तक जेल में रहे. आज उसी मुकदमे में वारंट जारी होने पर उन्होंने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा वह कोर्ट का सम्मान करते हैं. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम न झुके हैं, ना झुकेंगे. ना दबे हैं, ना दबेंगे. सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.'