आगरा : ताजनगरी आगरा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री इस दौरान आगरा में मौजूद रहेंगे. आगरा के पीएसी ग्राउंड में शिलान्यास के कार्यक्रम के तैयारियां आखिरी दौर में है.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी मीडिया से सांझा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली व नोएडा मेट्रो की अपेक्षा आगरा की मेट्रो ज्यादा आधुनिक व तेज होगी. इसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम, कोच की डिजायन नए होंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ की तर्ज पर आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर बनेंगे. सभी मानक व सुविधाए होंगी.
आगार मेट्रो की विशेषताएं
- 29 स्टेशन होंगे, प्रत्येक पर एलईडी लाइट्स एवं डिस्प्ले स्क्रीन लगी होंगी.
- दस स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की सुविधा होगी, सिकंदरा और मंडी समिति में बड़ी पार्किंग होंगी.
- प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा होगी.
- रोलिंग स्टोक (कोच) नए डिजाइन व हल्के भार वाले होंगे.
- नोएडा, दिल्ली के मुकाबले सीट ज्यादा आरामदायक होंगी.
- मेट्रो का एडवांस सिग्नल सिस्टम ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनेगा.
- 8380 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट की लागत है.
- 7.31 लाख प्रतिदिन यात्री सफर कर सकेंगे.
- 80 कि.मी प्रति घंटा होगी रफ्तार.
- 87 होगी कोचों की संख्या सभी ट्रेन के मिलाकर.