ETV Bharat / state

प्रायोरिटी कॉरिडोर के ट्रैक पर अगले माह से दौड़ेगी आगरा मेट्रो ट्रेन, जानें कब से करेंगे यात्री सफर - agra metro train

आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो आ चुकी है, जिनकी टेस्टिंग चल रही है. आगरा पीएमसी ग्राउंड पर बने डिपो में मेट्रो की स्पीड से लेकर अन्य तरह की टेस्टिंग चल रही है. अब बहुत जल्द ही जुलाई माह में आगरा मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर कॉरिडोर पर आने वाली है.

etv bharat
प्रायोरिटी कॉरिडोर के ट्रैक
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:16 PM IST

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र

आगराः आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन आ चुकी है, जिनकी पीएसी ग्राउंड स्थित डिपो के ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है. अगले माह जुलाई में मेट्रो ट्रेन डिपो से निकाल कर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर ट्रैक पर दौड़ेगी लगेंगी. उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की इसको लेकर एडवांस स्टेज पर तैयारी चल रही हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग, ट्रायल और यात्रियों के सफर कराने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के तीन किमी लंबे एलीवेटिड ट्रैक पर जल्द ही मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर टेस्टिंग ड्राइव को चलने लगेगी. इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सिग्नल टेस्टिंग, स्पीड टेस्टिंग, लोड टेस्टिंग और सीबीटीसी टेस्टिंग समेत अन्य टेस्टिंग होंगी. प्लानिंग इसी साल के अंत में सीएम योगी से हरी झंडी दिखाकर प्रॉयोरिटी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की है. जिससे जनवरी फरवरी 2024 में यात्री आगरा मेट्रो में सफर कर सकें.

बता दे कि, पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड रुपये की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडेगी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो हैं.

etv bharat
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

टेस्टिंग में ट्रैक पर 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि, आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो आ चुकी है, जिनकी टेस्टिंग चल रही है. आगरा पीएमसी ग्राउंड पर बने डिपो में मेट्रो की स्पीड से लेकर अन्य तरह की टेस्टिंग चल रही है. अब बहुत जल्द ही जुलाई माह में आगरा मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर कॉरिडोर पर आने वाली है. जब कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन आने पर उसकी हाई स्पीड जो करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, उसी गति पर टेस्टिंग होगी. इसके साथ ही कॉरिडोर ट्रैक पर लोड भी टेस्टिंग होगी.

etv bharat
प्रायोरिटी कॉरिडोर के ट्रैक

यूं होती है लोड टेस्टिंग
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि, आगरा मेट्रो ट्रेन में लोड टेस्टिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है. मेट्रो में लोड टेस्टिंग बेहद जरूरी होता है. जिसमें मेट्रो में कितने यात्री सफर कराने की क्षमता है. उतने ही यात्रियों के वजन के हिसाब से लोड टेस्टिंग होगा. इसलिए, मेट्रो की क्ष​मता वाले यात्रियों की जगह पर उतने ही वजन की मिटटी की बोरियां रखी जाएंगी. लोड टेस्टिंग के साथ ही ट्रैक की टेस्टिंग, सिग्नल्स का टेस्ट, इसके साथ ही मेट्रो के संचालन के दौरान उनमें कम्युनिकेट के कम्युनिकेशन बेस कंट्रोल सिस्टम सीबीटीसी का भी टेस्ट किया जाएगा. ये बेहद अहम है, क्योंकि आगरा में ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन चलेंगी. यह कई माह चलेगी.

2024 फरवरी में सफर करेंगे यात्री
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र बताते हैं कि, यूपीएमआरसी अपनी योजना के मुताबिक, काम कर रही है. यूपीएमआरसी का प्लान यह है कि इस साल के आखिरी में ट्रायल करेंगे, जिसमें सीएम योगी के आगरा आने को लेकर निमंत्रण देंगे. अगले साल फरवरी माह में इस छह किलोमीटर के प्रॉयोरिटी डोरिडोर में आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालक रेवेन्यू सर्विस के लिए खोला जाए. आगरा की बात करें तो फरवरी 2024 में यहां के यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी.

etv bharat
आगरा मेट्रो ट्रेन

पहला कॉरिडोर: सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन- सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर: आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन- आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

पढ़ेंः आगरा मेट्रो ट्रेन की डिपो में टेस्टिंग शुरू, यूं दौड़ी ट्रेन, देखें वीडियो

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र

आगराः आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन आ चुकी है, जिनकी पीएसी ग्राउंड स्थित डिपो के ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है. अगले माह जुलाई में मेट्रो ट्रेन डिपो से निकाल कर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर ट्रैक पर दौड़ेगी लगेंगी. उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की इसको लेकर एडवांस स्टेज पर तैयारी चल रही हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग, ट्रायल और यात्रियों के सफर कराने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के तीन किमी लंबे एलीवेटिड ट्रैक पर जल्द ही मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर टेस्टिंग ड्राइव को चलने लगेगी. इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सिग्नल टेस्टिंग, स्पीड टेस्टिंग, लोड टेस्टिंग और सीबीटीसी टेस्टिंग समेत अन्य टेस्टिंग होंगी. प्लानिंग इसी साल के अंत में सीएम योगी से हरी झंडी दिखाकर प्रॉयोरिटी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की है. जिससे जनवरी फरवरी 2024 में यात्री आगरा मेट्रो में सफर कर सकें.

बता दे कि, पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड रुपये की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडेगी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो हैं.

etv bharat
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

टेस्टिंग में ट्रैक पर 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि, आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो आ चुकी है, जिनकी टेस्टिंग चल रही है. आगरा पीएमसी ग्राउंड पर बने डिपो में मेट्रो की स्पीड से लेकर अन्य तरह की टेस्टिंग चल रही है. अब बहुत जल्द ही जुलाई माह में आगरा मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर कॉरिडोर पर आने वाली है. जब कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन आने पर उसकी हाई स्पीड जो करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, उसी गति पर टेस्टिंग होगी. इसके साथ ही कॉरिडोर ट्रैक पर लोड भी टेस्टिंग होगी.

etv bharat
प्रायोरिटी कॉरिडोर के ट्रैक

यूं होती है लोड टेस्टिंग
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि, आगरा मेट्रो ट्रेन में लोड टेस्टिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है. मेट्रो में लोड टेस्टिंग बेहद जरूरी होता है. जिसमें मेट्रो में कितने यात्री सफर कराने की क्षमता है. उतने ही यात्रियों के वजन के हिसाब से लोड टेस्टिंग होगा. इसलिए, मेट्रो की क्ष​मता वाले यात्रियों की जगह पर उतने ही वजन की मिटटी की बोरियां रखी जाएंगी. लोड टेस्टिंग के साथ ही ट्रैक की टेस्टिंग, सिग्नल्स का टेस्ट, इसके साथ ही मेट्रो के संचालन के दौरान उनमें कम्युनिकेट के कम्युनिकेशन बेस कंट्रोल सिस्टम सीबीटीसी का भी टेस्ट किया जाएगा. ये बेहद अहम है, क्योंकि आगरा में ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन चलेंगी. यह कई माह चलेगी.

2024 फरवरी में सफर करेंगे यात्री
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र बताते हैं कि, यूपीएमआरसी अपनी योजना के मुताबिक, काम कर रही है. यूपीएमआरसी का प्लान यह है कि इस साल के आखिरी में ट्रायल करेंगे, जिसमें सीएम योगी के आगरा आने को लेकर निमंत्रण देंगे. अगले साल फरवरी माह में इस छह किलोमीटर के प्रॉयोरिटी डोरिडोर में आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालक रेवेन्यू सर्विस के लिए खोला जाए. आगरा की बात करें तो फरवरी 2024 में यहां के यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी.

etv bharat
आगरा मेट्रो ट्रेन

पहला कॉरिडोर: सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन- सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर: आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन- आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

पढ़ेंः आगरा मेट्रो ट्रेन की डिपो में टेस्टिंग शुरू, यूं दौड़ी ट्रेन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.