आगराः मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकर फरार होने वाला एक लाख रुपए का इनामी सरगना आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. आगरा पुलिस ने कोलकाता में मुख्य आरोपी व मोस्ट वांटेड नरेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. आरोपी से सोना भी बरामद हुआ है. आरोपी के साथ फरार उसका भाई अरुण और मां राजकुमारी भी पकड़े गए हैं. पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शुक्रवार को कोलकाता से लाला, उसके भाई और मां को आगरा लेकर आ रही है.
आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड में फरार मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला, उसकी मां और भाई को कोलकाता में गिरफ्तार किया है. तीनों लंबे समय से फरार थे. आगरा पुलिस ने नरेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. जबकि, उसकी मां राजकुमारी और भाई अरूण पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी. मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर है. आगरा पुलिस अब आरोपी नरेंद्र, उसकी मां और भाई को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आगरा आ रही है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि 17 जुलाई 2021 को दिनदहाड़े कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में पांच बदमाशें ने करीब साढ़े नौ करोड़ का डाका डाला था. पुलिस ने वारदात के बाद घेराबंदी की. ज्वैलरी में जीपीएस से लोकेशन मिलने पर एत्मादपुर में खंदौली मार्ग पर पुलिस और लूट की वारदात करके भागे दो बदमाशों से भिडंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. जिसमें फिरोजाबाद के निवासी मनीष पांडेय और निर्दोष सिंह घायल हो गए. दोनों ने मेडिकल स्टोर से पुलिस पर गोलियां चलाईं थीं. इलाज के दौरान मनीष और निर्दोष की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के पास मिले बैग से खंगाला तो सात किलोग्राम से ज्यादा सोने के गहने और रुपए बरामद हो गए.
कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में डकैती में अब तक पुलिस ने वारदात में शामिल संतोष जाटव, रेनू पंडित को मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है. जबकि, प्रभात ने पुलिस के आगे सरेण्डर किया था. पुलिस ने अंशुल सोलंकी, अंशु यादव, संजय शर्मा, सुनीता, राजा उर्फ गौतम सागर, मोनू, अश्वनी मिश्रा को जेल भेज चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप