आगरा: दीपोत्सव में ताजनगरी की हवा जहरीली हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार शाम चार बजे तक का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जारी किया है. जिसके मुताबिक, भले ही ताजनगरी की एक्यूआई सोमवार के मुकाबले सुधरा हो मगर, अभी भी ताजनगरी की हवा बेहद खराब है. दीपवाली के बाद और एक्यूआई बढ़ने की संभावना है.
बता दें कि, यूपी में मंगलवार को गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, नोएडा और आगरा सबसे प्रदूषित शहर रहे. एक्यूआई के मामले में यूपी का आगरा पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 300 रही. जबकि, आगरा इस सीजन का सबसे ज्यादा सोमवार की हवा जहरीली हुई. जिससे लोगों की आंखों में जलन की शिकायत हुई. मगर, जब दीपावली पर पटाखे चलेंगे. जिससे आगरा की एक्यूआई बेहद चितांजनक रहेगी.
स्थान | एक्यूआई |
आवास विकास | 324 |
संजय प्लेस | 312 |
मनोहरपुर | 299 |
शास्त्रीपुरम | 298 |
शाहजहां पार्क | 282 |
एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक
01 नवंबर 2021 की एक्यूआई
शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद -363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर -331 (बेहद खराब)
आगरा -327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद -327(बेहद खराब)
सोनीपत -325 (बेहद खराब)
02 नवंबर 2021 की एक्यूआई
शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद 334 (बेहद खराब)
बागपत 320 (बेहद खराब)
बहादुरगढ 318 (बेहद खराब)
हापुड 313 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 306 (बेहद खराब)
दिल्ली 303 (बेहद खराब)
नोएडा 303 (बेहद खराब)
आगरा 300 (खराब)
ये आंकड़े सीपीसीबी (CPCB) की रिपोर्ट पर आधारित हैं.