ETV Bharat / state

जहरीली हो रही ताजनगरी की हवा, देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा आगरा - aqi index

यूपी में मंगलवार को गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, नोएडा और आगरा सबसे प्रदूषित शहर रहे. देश भर में मंगलवार को आगरा सातवां जबकि प्रदेश में पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा. दीपवाली के बाद और एक्यूआई बढ़ने की संभावना है.

ताजनगरी की हवा जहरीली
ताजनगरी की हवा जहरीली
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 11:35 AM IST

आगरा: दीपोत्सव में ताजनगरी की हवा जहरीली हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार शाम चार बजे तक का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जारी किया है. जिसके मुताबिक, भले ही ताजनगरी की एक्यूआई सोमवार के मुकाबले सुधरा हो मगर, अभी भी ताजनगरी की हवा बेहद खराब है. दीपवाली के बाद और एक्यूआई बढ़ने की संभावना है.

बता दें कि, यूपी में मंगलवार को गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, नोएडा और आगरा सबसे प्रदूषित शहर रहे. एक्यूआई के मामले में यूपी का आगरा पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 300 रही. जबकि, आगरा इस सीजन का सबसे ज्यादा सोमवार की हवा जहरीली हुई. जिससे लोगों की आंखों में जलन की शिकायत हुई. मगर, जब दीपावली पर पटाखे चलेंगे. जिससे आगरा की एक्यूआई बेहद चितांजनक रहेगी.

ताजनगरी की हवा जहरीली
ताजनगरी की हवा जहरीली
अस्थमा के मरीजों की मुश्किलें बढ़ीएसएनएमसी (SNMC) के वक्ष एवं क्षय रोग विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार ने बताया कि, एक्यूआई बढ़ने से श्वांस और उसके अस्थमा के मरीजों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. आम आदमी को जहां एक्यूआई 300 पार होते ही आंखों में जलन और श्वांस लेने में परेशानी होती है. वहीं, एसएनएमसी की ओपीडी में दमा और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ओपीडी में आ रहे मरीजों में श्वांस नली में सूजन, सीने में जकड़न, श्वांस लेने में दिक्कत, बार बार छींकें आना और आंखों में जलन की शिकायत के मरीज आ रहे हैं. ताजनगरी में पांच जगह प्रदूषण नापने के लिए यंत्र लगे हुए हैं. जिनमें आवास विकास और संजय प्लेस की हवा बेहद खराब रही. जबकि, मनोहरपुर, शास्त्रीपुरम और शाहजहां पार्क की हवा भी खराब रही. यहां पर अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा 400 के आसपास रही.
स्थानएक्यूआई
आवास विकास324
संजय प्लेस312
मनोहरपुर299
शास्त्रीपुरम298
शाहजहां पार्क282




एक्यूआई गुणवत्ता

0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक


01 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद -363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर -331 (बेहद खराब)
आगरा -327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद -327(बेहद खराब)
सोनीपत -325 (बेहद खराब)

02 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद 334 (बेहद खराब)
बागपत 320 (बेहद खराब)
बहादुरगढ 318 (बेहद खराब)
हापुड 313 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 306 (बेहद खराब)
दिल्ली 303 (बेहद खराब)
नोएडा 303 (बेहद खराब)
आगरा 300 (खराब)

ये आंकड़े सीपीसीबी (CPCB) की रिपोर्ट पर आधारित हैं.

आगरा: दीपोत्सव में ताजनगरी की हवा जहरीली हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार शाम चार बजे तक का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जारी किया है. जिसके मुताबिक, भले ही ताजनगरी की एक्यूआई सोमवार के मुकाबले सुधरा हो मगर, अभी भी ताजनगरी की हवा बेहद खराब है. दीपवाली के बाद और एक्यूआई बढ़ने की संभावना है.

बता दें कि, यूपी में मंगलवार को गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, नोएडा और आगरा सबसे प्रदूषित शहर रहे. एक्यूआई के मामले में यूपी का आगरा पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 300 रही. जबकि, आगरा इस सीजन का सबसे ज्यादा सोमवार की हवा जहरीली हुई. जिससे लोगों की आंखों में जलन की शिकायत हुई. मगर, जब दीपावली पर पटाखे चलेंगे. जिससे आगरा की एक्यूआई बेहद चितांजनक रहेगी.

ताजनगरी की हवा जहरीली
ताजनगरी की हवा जहरीली
अस्थमा के मरीजों की मुश्किलें बढ़ीएसएनएमसी (SNMC) के वक्ष एवं क्षय रोग विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार ने बताया कि, एक्यूआई बढ़ने से श्वांस और उसके अस्थमा के मरीजों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. आम आदमी को जहां एक्यूआई 300 पार होते ही आंखों में जलन और श्वांस लेने में परेशानी होती है. वहीं, एसएनएमसी की ओपीडी में दमा और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ओपीडी में आ रहे मरीजों में श्वांस नली में सूजन, सीने में जकड़न, श्वांस लेने में दिक्कत, बार बार छींकें आना और आंखों में जलन की शिकायत के मरीज आ रहे हैं. ताजनगरी में पांच जगह प्रदूषण नापने के लिए यंत्र लगे हुए हैं. जिनमें आवास विकास और संजय प्लेस की हवा बेहद खराब रही. जबकि, मनोहरपुर, शास्त्रीपुरम और शाहजहां पार्क की हवा भी खराब रही. यहां पर अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा 400 के आसपास रही.
स्थानएक्यूआई
आवास विकास324
संजय प्लेस312
मनोहरपुर299
शास्त्रीपुरम298
शाहजहां पार्क282




एक्यूआई गुणवत्ता

0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक


01 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद -363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर -331 (बेहद खराब)
आगरा -327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद -327(बेहद खराब)
सोनीपत -325 (बेहद खराब)

02 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद 334 (बेहद खराब)
बागपत 320 (बेहद खराब)
बहादुरगढ 318 (बेहद खराब)
हापुड 313 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 306 (बेहद खराब)
दिल्ली 303 (बेहद खराब)
नोएडा 303 (बेहद खराब)
आगरा 300 (खराब)

ये आंकड़े सीपीसीबी (CPCB) की रिपोर्ट पर आधारित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.