ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर नर्स के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई

आगरा सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:12 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी ने सरकारी नौकरी लगवाने और शादी का झांसा देकर अस्पताल की एक नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. अब आरोपी पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने को धमकी दे रहा. युवती ने पुलिस में सुनवाई न होने के बाद महिला आयोग से पूरे मामले की शिकायत की है.

आगरा शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित आवास विकास सेक्टर में रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने अस्पताल में काम करने वाली नर्स को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के अनुसार वह एटा जिले की रहने वाली है, जो 6 साल से एत्माद्दौला क्षेत्र के एक अस्पताल में नर्स थी. वहां सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी तीरथ सिंह आर्य उर्फ पंकज का आना-जाना था.

सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्मः उस दौरान पीड़िता को आरोपी तीरथ ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया. पीड़िता के अनुसार अकेले मिलने के बहाने उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. साथ ही अश्लील फोटो वीडियो बना लिए. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर छह साल से लगातार शोषण कर रहा है. विरोध करने और पुलिस से शिकायत की धमकी पर आरोपी तीरथ ने मुझसे आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. लेकिन, मुझे कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. इस दौरान मुझे तीरथ सिंह ने कई बार जान से मारने की कोशिश भी की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. लेकिन, पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

पुलिस की वर्दी वाली फोटो दिखाकर लड़कियों को फंसाता हैः पीड़िता ने बताया कि तीरथ सिंह अपने को सिंचाई विभाग में बड़ा अधिकारी बताता था. लेकिन, जानकारी करने पर पता चला कि वो सिंचाई विभाग में मेट के पद पर है, जो नहरों की देखरेख करते हैं. तीरथ सिंह ने अपने कई फोटो पुलिस की वर्दी में और असलाह लेकर खींच रखे हैं. जिन्हें दिखाकर वह लड़कियों को फंसाता था. मेरी जैसी कई युवतियां तीरथ का शिकार बनी हैं. अश्लील फोटो और वीडियो के सहारे वह ब्लैकमेल करता है.

युवती ने दिल्ली महिला आयोग को लिखा पत्रः पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में एटा में रह रही है. आरोपी तीरथ सिंह के खिलाफ शिकायत करने थाना जगदीशपुरा भी गई थी. पुलिस ने मुझसे सिर्फ थाने के चक्कर कटवाए, जिससे तंग आकर अब मैंने महिला आयोग दिल्ली को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. मैंने इस मामले को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर से भी भेंट की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इस मामले में थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय का कहना है कि पीड़िता हमसे आकर नहीं मिली है. किसी अधीनस्थ कर्मचारी ने क्या किया, इसकी हमें जानकारी नहीं है. अगर पीड़िता की शिकायत मिलेगी तो तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की उंगली चबायी

आगरा: ताजनगरी आगरा के सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी ने सरकारी नौकरी लगवाने और शादी का झांसा देकर अस्पताल की एक नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. अब आरोपी पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने को धमकी दे रहा. युवती ने पुलिस में सुनवाई न होने के बाद महिला आयोग से पूरे मामले की शिकायत की है.

आगरा शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित आवास विकास सेक्टर में रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने अस्पताल में काम करने वाली नर्स को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के अनुसार वह एटा जिले की रहने वाली है, जो 6 साल से एत्माद्दौला क्षेत्र के एक अस्पताल में नर्स थी. वहां सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी तीरथ सिंह आर्य उर्फ पंकज का आना-जाना था.

सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्मः उस दौरान पीड़िता को आरोपी तीरथ ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया. पीड़िता के अनुसार अकेले मिलने के बहाने उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. साथ ही अश्लील फोटो वीडियो बना लिए. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर छह साल से लगातार शोषण कर रहा है. विरोध करने और पुलिस से शिकायत की धमकी पर आरोपी तीरथ ने मुझसे आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. लेकिन, मुझे कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. इस दौरान मुझे तीरथ सिंह ने कई बार जान से मारने की कोशिश भी की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. लेकिन, पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

पुलिस की वर्दी वाली फोटो दिखाकर लड़कियों को फंसाता हैः पीड़िता ने बताया कि तीरथ सिंह अपने को सिंचाई विभाग में बड़ा अधिकारी बताता था. लेकिन, जानकारी करने पर पता चला कि वो सिंचाई विभाग में मेट के पद पर है, जो नहरों की देखरेख करते हैं. तीरथ सिंह ने अपने कई फोटो पुलिस की वर्दी में और असलाह लेकर खींच रखे हैं. जिन्हें दिखाकर वह लड़कियों को फंसाता था. मेरी जैसी कई युवतियां तीरथ का शिकार बनी हैं. अश्लील फोटो और वीडियो के सहारे वह ब्लैकमेल करता है.

युवती ने दिल्ली महिला आयोग को लिखा पत्रः पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में एटा में रह रही है. आरोपी तीरथ सिंह के खिलाफ शिकायत करने थाना जगदीशपुरा भी गई थी. पुलिस ने मुझसे सिर्फ थाने के चक्कर कटवाए, जिससे तंग आकर अब मैंने महिला आयोग दिल्ली को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. मैंने इस मामले को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर से भी भेंट की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इस मामले में थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय का कहना है कि पीड़िता हमसे आकर नहीं मिली है. किसी अधीनस्थ कर्मचारी ने क्या किया, इसकी हमें जानकारी नहीं है. अगर पीड़िता की शिकायत मिलेगी तो तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की उंगली चबायी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.