ETV Bharat / state

Agra G20 Summit 2023: किले में मेहमान देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, रात्रि भोज का उठाएंगे लुत्फ - आगरा G20 शिखर सम्मेलन 2023

आगरा G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों के आने के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में तैयारियां तेजी से हो रही हैं. मेहमान 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. मेहमानों के लिए आगरा किले में लाइट एंड शो कार्यक्रम का आयोजन होगा.

आगरा किला
आगरा किला
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:02 PM IST

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां

आगरा: ताजनगरी में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. सीएम योगी और नगर विकास मंत्री तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की यादगार मेहमानवाजी के लिए आगरा किला और ताजमहल बंद रहेंगे. आगरा किले में 11 फरवरी की रात मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद आगरा किले में मेहमान रात्रिभोज भी करेंगे. इसकी पूरी तैयारी चल रही है, जिससे मेहमान ताजनगरी की मेहमाननवाजी हमेशा याद रखें.

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां
आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां

बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. इसके चलते G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.

etv bharat
आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की लगी होर्डिंग

11 फरवरी को आगरा किला और 12 को ताजमहल रहेगा बंद

एएसआई के निदेशक व पीआरओ वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विदेशी मेहमान आगरा में आगरा किला भी घूमेंगे. इसके चलते 11 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए आगरा किला बंद रहेगा. इसके साथ ही 12 फरवरी को विदेशी मेहमानों की विजिट के चलते ताजमहल बंद रहेगा. इस बारे में एएसआई मुख्यालय से आदेश आ गए हैं. अभी तक एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज के विदेशी मेहमानों का कार्यक्रम नहीं मिला है. इसलिए, बेबी ताज कब बंद रहेगा, इस बारे में मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आए हैं.

यहां से निहारेंगे ताज

एएसआई के निदेशक वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विदेशी मेहमानों की विजिट को लेकर तेजी से आगरा किले में तमाम कार्य चल रहे हैं. अंगूरी बाग, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-आस, जहांगीर महल समेत अन्य जगह कार्य किए जा रहे हैं. साफ-सफाई पर पूरा जोर है. एएसआई ने पहले ही मुसम्मन बुर्ज में कार्य कराया है. जहां पर मुगल बादशाह औरंगजेब ने पिता शहंशाह को जीवन के अंतिम समय में कैद करके रखा था. मुसम्मन बुर्ज से ही शाहजहां ताजमहल निहारता था. अभी मुसम्मन बुर्ज बंद है. मेहमान भी इसे सिर्फ बाहर से देखेंगे. मुसम्मन बुर्ज के पास में शाहजहां की बेटी जहांआरा और रोशनआरा की पालकी हैं. यहां से विदेशी मेहमान ताजमहल देखेंगे.

लाइट एंड साउंड शो के लिए टेंडर हो रहा

विदेशी मेहमान आगरा किले की विजिट में ऐतिहासिक किला और आगरा किला के इतिहास से रूबरू होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और एएसआई की ओर से आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जा रही है. क्योंकि, अभी आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो बंद है. इसलिए, एक दिन 11 फरवरी की रात में विदेशी मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो के लिए अलग से टेंडर किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा किले में विदेशी मेहमान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने के साथ ही रात्रि भोज भी आगरा किले में करेंगे. यह तैयारी जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और एएसआई की ओर से की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat Mahotsav: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के साथ DM और CDO ने किया डांस, देखे वीडियो

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां

आगरा: ताजनगरी में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. सीएम योगी और नगर विकास मंत्री तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की यादगार मेहमानवाजी के लिए आगरा किला और ताजमहल बंद रहेंगे. आगरा किले में 11 फरवरी की रात मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद आगरा किले में मेहमान रात्रिभोज भी करेंगे. इसकी पूरी तैयारी चल रही है, जिससे मेहमान ताजनगरी की मेहमाननवाजी हमेशा याद रखें.

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां
आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां

बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. इसके चलते G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.

etv bharat
आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की लगी होर्डिंग

11 फरवरी को आगरा किला और 12 को ताजमहल रहेगा बंद

एएसआई के निदेशक व पीआरओ वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विदेशी मेहमान आगरा में आगरा किला भी घूमेंगे. इसके चलते 11 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए आगरा किला बंद रहेगा. इसके साथ ही 12 फरवरी को विदेशी मेहमानों की विजिट के चलते ताजमहल बंद रहेगा. इस बारे में एएसआई मुख्यालय से आदेश आ गए हैं. अभी तक एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज के विदेशी मेहमानों का कार्यक्रम नहीं मिला है. इसलिए, बेबी ताज कब बंद रहेगा, इस बारे में मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आए हैं.

यहां से निहारेंगे ताज

एएसआई के निदेशक वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विदेशी मेहमानों की विजिट को लेकर तेजी से आगरा किले में तमाम कार्य चल रहे हैं. अंगूरी बाग, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-आस, जहांगीर महल समेत अन्य जगह कार्य किए जा रहे हैं. साफ-सफाई पर पूरा जोर है. एएसआई ने पहले ही मुसम्मन बुर्ज में कार्य कराया है. जहां पर मुगल बादशाह औरंगजेब ने पिता शहंशाह को जीवन के अंतिम समय में कैद करके रखा था. मुसम्मन बुर्ज से ही शाहजहां ताजमहल निहारता था. अभी मुसम्मन बुर्ज बंद है. मेहमान भी इसे सिर्फ बाहर से देखेंगे. मुसम्मन बुर्ज के पास में शाहजहां की बेटी जहांआरा और रोशनआरा की पालकी हैं. यहां से विदेशी मेहमान ताजमहल देखेंगे.

लाइट एंड साउंड शो के लिए टेंडर हो रहा

विदेशी मेहमान आगरा किले की विजिट में ऐतिहासिक किला और आगरा किला के इतिहास से रूबरू होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और एएसआई की ओर से आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जा रही है. क्योंकि, अभी आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो बंद है. इसलिए, एक दिन 11 फरवरी की रात में विदेशी मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो के लिए अलग से टेंडर किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा किले में विदेशी मेहमान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने के साथ ही रात्रि भोज भी आगरा किले में करेंगे. यह तैयारी जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और एएसआई की ओर से की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat Mahotsav: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के साथ DM और CDO ने किया डांस, देखे वीडियो

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.