ETV Bharat / state

आगरा: प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, आगरा-ग्वालियर हाइवे दो घंटे तक जाम

यूपी के आगरा जिले में प्रसव के बाद महिला की हुई मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने आगरा-ग्वालियर हाइवे को 2 घंटे के लिए जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने के कारण महिला की मौत हो गई.

आगरा-ग्वालियर हाइवे जाम
आगरा-ग्वालियर हाइवे जाम
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:24 AM IST

आगराः जिले के सैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर गुरुवार शाम प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई थी. इस बात से आक्रोशित परिजनों और परिचितों ने हंगामा किया और सीएचसी में तोड़फोड़ की. गुस्साई भीड़ ने आगरा-ग्वालियर हाइवे को जाम कर दिया. हाइवे दो घंटे तक जाम रहा, जिससे हाइवे पर वाहनों की दो किलमीटर लंबी कतार लग गई. भीड़ का आरोप है कि सीएचसी के चिकित्सक और कर्मचारियों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है.

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
दरअसल, गांव जाजऊ कुर्री निवासी 35 वर्षीय राधा पत्नी राकेश की तबीयत बिगड़ने पर देवर राहुल और सास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया लेकर आए. देवर राहुल का आरोप है कि यहां पर भाभी (राधा) ने बेटे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान राधा के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने गलत इंजेक्शन लगाया और इलाज में लापरवाही बरती गई.

नवजात का चल रहा उपचार
हालत बिगड़ी तो आगरा लेडी लायल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाते समय रास्ते में राधा ने दम तोड़ दिया. नवजात शिशु का भी उपचार चल रहा है. वहीं सैंया थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है.

जान बचाकर भागे मेडिकल स्टॉफ
भीड़ के इकट्ठा होने पर आगरा-ग्वालियर हाइवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर करके शांत किया और यातायात सुचारु किया. वहीं, गुस्साई भीड़ को देखकर सीएचसी में मौजूद चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ अपनी जान बचाकर भाग गए.

आगराः जिले के सैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर गुरुवार शाम प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई थी. इस बात से आक्रोशित परिजनों और परिचितों ने हंगामा किया और सीएचसी में तोड़फोड़ की. गुस्साई भीड़ ने आगरा-ग्वालियर हाइवे को जाम कर दिया. हाइवे दो घंटे तक जाम रहा, जिससे हाइवे पर वाहनों की दो किलमीटर लंबी कतार लग गई. भीड़ का आरोप है कि सीएचसी के चिकित्सक और कर्मचारियों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है.

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
दरअसल, गांव जाजऊ कुर्री निवासी 35 वर्षीय राधा पत्नी राकेश की तबीयत बिगड़ने पर देवर राहुल और सास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया लेकर आए. देवर राहुल का आरोप है कि यहां पर भाभी (राधा) ने बेटे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान राधा के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने गलत इंजेक्शन लगाया और इलाज में लापरवाही बरती गई.

नवजात का चल रहा उपचार
हालत बिगड़ी तो आगरा लेडी लायल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाते समय रास्ते में राधा ने दम तोड़ दिया. नवजात शिशु का भी उपचार चल रहा है. वहीं सैंया थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है.

जान बचाकर भागे मेडिकल स्टॉफ
भीड़ के इकट्ठा होने पर आगरा-ग्वालियर हाइवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर करके शांत किया और यातायात सुचारु किया. वहीं, गुस्साई भीड़ को देखकर सीएचसी में मौजूद चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ अपनी जान बचाकर भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.