ETV Bharat / state

Agra G20 Summit: ताजनगरी में मेहमानों का जगमग सड़कें करेंगी स्वागत

आगरा में G20 के मेहमानों के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. इसी के चलते सोमवार को नगर निगम ने विशेष सदन बुलाया. इसमें पार्षदों से सुझाव मांगे गए. महापौर नवीन जैन ने कहा कि मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय तैयारियां की जा रही हैं.

आगरा नगर निगम ने विशेष सदन बुलाया
आगरा नगर निगम ने विशेष सदन बुलाया
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:54 AM IST

आगरा नगर निगम ने विशेष सदन बुलाया

आगरा: भारत G20 का मेजबान है. G20 की आगरा में बैठक प्रस्तावित है. इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. नगर निगम की ओर से G20 की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम विशेष सदन बुलाया गया. इसमें पार्षदों से सुझाव मांगे गए. पार्षदों ने तमाम चौराहों की बदहाल स्थिति सुधारने का सुझाव दिया, जिससे मेहमान आगरा से यादगार यादें लेकर जाएं. ताजगंज, फतेहाबाद रोड और वीवीआईपी रूट पर गंदगी के प्वाइंट्स भी बताए. जहां पर बेहतर सफाई व्यवस्था कराने की मांग की. नगर निगम के विशेष सदन के बाद महापौर नवीन जैन ने कहा कि G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए विश्व स्तरीय सफाई की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सड़कों पर स्वागत में लाइट जगमग करेंगी.

बता दें कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि G20 के मेहमानों की आगरा यादें सुखद रहें. इस तरह से शहर की सड़कों को सजाया जाए. इसको लेकर सीएम योगी ने भी सूबे के सभी नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि महापौर के साथ मिलकर नगर निगम का विशेष सदन बुलाएं. इसमें पार्षद को G20 के बारे में बताएं और उनसे सुझाव मांगें. आगरा नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि आगरा में G20 की बैठक 11 फरवरी और 12 फरवरी को होगी. G20 देशों के 180 मेहमान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आएंगे. सभी मेहमान दस फरवरी को आएंगे. जो फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू, होटल ताज कन्वेंशन और होटल रेडिएशन में ठहरेंगे. मेहमान आगरा में ताजमहल और एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज को देखेंगे.

आगरा में बैठक के बाद मेहमान 13 फरवरी को रवाना होंगे. एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड स्थित होटल, ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी तक का रास्ता चमकाया जाएगा. वीवीआईपी रूट को चमकाने का काम नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग समेत कई विभाग काम कर रहे हैं, जिससे वीवीआईपी रूट सुंदर और स्वच्छ बनाया जाए. एत्मादउद्दौला के पार्षद लाला अब्बास ने कहा कि जो बाजारों के भवन पर टेराकोटा रंग कराया जा रहा है, वो कहीं गहरा तो कहीं हल्का है. जो भद्दा दिखाई दे रहा है. इसलिए, शहर में नगर निगम की ओर से ठेका देकर एक रंग भगवा में भवन रंग दिया जाए.

पार्षद शेरा ने सुझाव दिया कि निगम में जोनल के हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है. जोनल अधिकारियों को अधिकार दें. यमुना में फरवरी के पहले सप्ताह में कोटला बैराज से पानी छोड़ा जाए, जिससे मेहमानों को यमुना भी लबालब दिखे. महापौर नवीन जैन ने कहा कि G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी तैयार है. नगर निगम की ओर से वीवीआईपी रूट को चमकाया जा रहा है. सड़कों की विश्व स्तरीय साफ-सफाई की जाएगी. इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत में सड़कें जगमग होंगी. इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. यह निर्णय नगर निगम के विशेष सदन में लिए गए. पार्षदों के भी तमाम सुझाव आए हैं. जिन पर नगर निगम के अधिकारी मंथन कर रहे हैं. पार्षदों के सुझावों को भी मेहमानों के स्वागत में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या महासचिव बना सकते हैं अखिलेश

आगरा नगर निगम ने विशेष सदन बुलाया

आगरा: भारत G20 का मेजबान है. G20 की आगरा में बैठक प्रस्तावित है. इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. नगर निगम की ओर से G20 की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम विशेष सदन बुलाया गया. इसमें पार्षदों से सुझाव मांगे गए. पार्षदों ने तमाम चौराहों की बदहाल स्थिति सुधारने का सुझाव दिया, जिससे मेहमान आगरा से यादगार यादें लेकर जाएं. ताजगंज, फतेहाबाद रोड और वीवीआईपी रूट पर गंदगी के प्वाइंट्स भी बताए. जहां पर बेहतर सफाई व्यवस्था कराने की मांग की. नगर निगम के विशेष सदन के बाद महापौर नवीन जैन ने कहा कि G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए विश्व स्तरीय सफाई की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सड़कों पर स्वागत में लाइट जगमग करेंगी.

बता दें कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि G20 के मेहमानों की आगरा यादें सुखद रहें. इस तरह से शहर की सड़कों को सजाया जाए. इसको लेकर सीएम योगी ने भी सूबे के सभी नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि महापौर के साथ मिलकर नगर निगम का विशेष सदन बुलाएं. इसमें पार्षद को G20 के बारे में बताएं और उनसे सुझाव मांगें. आगरा नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि आगरा में G20 की बैठक 11 फरवरी और 12 फरवरी को होगी. G20 देशों के 180 मेहमान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आएंगे. सभी मेहमान दस फरवरी को आएंगे. जो फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू, होटल ताज कन्वेंशन और होटल रेडिएशन में ठहरेंगे. मेहमान आगरा में ताजमहल और एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज को देखेंगे.

आगरा में बैठक के बाद मेहमान 13 फरवरी को रवाना होंगे. एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड स्थित होटल, ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी तक का रास्ता चमकाया जाएगा. वीवीआईपी रूट को चमकाने का काम नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग समेत कई विभाग काम कर रहे हैं, जिससे वीवीआईपी रूट सुंदर और स्वच्छ बनाया जाए. एत्मादउद्दौला के पार्षद लाला अब्बास ने कहा कि जो बाजारों के भवन पर टेराकोटा रंग कराया जा रहा है, वो कहीं गहरा तो कहीं हल्का है. जो भद्दा दिखाई दे रहा है. इसलिए, शहर में नगर निगम की ओर से ठेका देकर एक रंग भगवा में भवन रंग दिया जाए.

पार्षद शेरा ने सुझाव दिया कि निगम में जोनल के हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है. जोनल अधिकारियों को अधिकार दें. यमुना में फरवरी के पहले सप्ताह में कोटला बैराज से पानी छोड़ा जाए, जिससे मेहमानों को यमुना भी लबालब दिखे. महापौर नवीन जैन ने कहा कि G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी तैयार है. नगर निगम की ओर से वीवीआईपी रूट को चमकाया जा रहा है. सड़कों की विश्व स्तरीय साफ-सफाई की जाएगी. इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत में सड़कें जगमग होंगी. इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. यह निर्णय नगर निगम के विशेष सदन में लिए गए. पार्षदों के भी तमाम सुझाव आए हैं. जिन पर नगर निगम के अधिकारी मंथन कर रहे हैं. पार्षदों के सुझावों को भी मेहमानों के स्वागत में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या महासचिव बना सकते हैं अखिलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.