ETV Bharat / state

G-20 के मेहमानों के लिए रोशन हुआ आगरा का किला, दीवान-ए-आम बना खास - आगरा का किला

आगरा का ताजमहल भले ही अपनी खूबसूरती और मोहब्बत की कहानी के लिए मशहूर है मगर आगरा का किला की शान कम नहीं है. इस किले से मुगल शासक हिन्दोस्तान पर हुकूमत करते थे. G-20 के मेहमानों को इसकी विरासत को बताने के लिए शनिवार शाम आगरा के किले के दीवान-ए-खास को रोशन किया गया है.

Agra fort lighting G 20 guests
Agra fort lighting G 20 guests
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:38 PM IST

आगरा : मुगलिया सल्तनत की आगरा राजधानी रहा है. आगरे के किले की पुरानी शान यह है कि यहीं से पूरे हिन्दोस्तान में मुगलिया सल्तनत चलती थी. आगरा किला के दीवान-ए-आम में शहंशाह शाहजहां का दरबार लगता था. मुगलों के साथ ही जाट और मराठा राजाओं के राज का भी आगरा किला साक्षी रहा. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान भी दुनिया में आगरा किला की दखल रही. अब आगरे के किले की शान को बताने के लिए इसे फिर सजाया गया है ताकि G20 देशों के प्रतिनिधियों इसके जलवे के बारे में जान सकें.

Agra fort lighting G 20 guests
आगरा के किले के दीवान-ए-आम में बैठकर विदेशी मेहमान प्रोजेक्शन मैपिंग शो का लुत्फ लेंगे.

शनिवार शाम छह बजे आगरे के किले में G20 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी की जाएगी. इन मेहमानों के स्वागत के लिए किले को रोशन किया गया है. आगरा किला का दीवान-ए-आम बेहद खास बन गया है. दीवान-ए-आम में ही बैठकर विदेशी मेहमान लाइट एंड साउंड शो की तरह प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखेंगे.

इस बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शुक्रवार देर शाम अपना आदेश में बदलाव कर दिया और शनिवार को आम पर्यटकों के लिए आगरा के किले खुला रखने की इजाजत दे दी. बता दें कि, एएसआई ने G 20 के मेहमानों के आगरा किला घूमने के चलते दो दिन पहले शनिवार को दिनभर आम पर्यटकों के लिए आगरा किला बंद रखने का आदेश दिया था.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, G 20 देशों के प्रतिनिधियों के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आगरा किला को शनिवार को आम पर्यटकों के लिए बंद करने की अधिसूचना जारी की गई थी. शुक्रवार देर शाम मेहमान आगरा पहुंच गए हैं. मेहमानों के आगरा किला के भ्रमण का कार्यक्रम शनिवार शाम सवा छह बजे तय हुआ है, इसलिए आम पर्यटकों के लिए शनिवार को एंट्री बंद नहीं की गई है. शुक्रवार की रात में एएसआई ने आगरा किला को शनिवार को आम पर्यटकों के लिए खोले जाने की अधिसूचना जारी कर दी. हालांकि सुरक्षा कारणों से दोपहर 3.30 बजे बुकिंग विंडो बंद हो जाएगी. ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेंगी.

Agra fort lighting G 20 guests
आगरा किला में विदेशी मेहमानों के रॉयल स्वागत की तैयारी की गई है.
शाही स्वागत किया जाएगा : आगरा किला में विदेशी मेहमान का शनिवार शाम रॉयल स्वागत किया जाएगा. तुरही, नगाड़े और शहनाई वादन के साथ ही गेंदा और गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे. मेहमान आगरा किला में भ्रमण के साथ ही प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखेंगे. इसके लिए आगरा किला के दीवान-ए-आम में 54 मीटर लंबी स्टेज बनाई गई है. जहां पर 150 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. एएसआई ने आगरा किला में की गई लाइटिंग का वीडियो शेयर किया है. जिसमें आगरा किला अपने बुलंद इतिहास को बयां कर रहा है. एएसआई को नहीं मिली स्क्रिप्ट : आगरा किला में शनिवार देर शाम दीवान ए आम में सांस्कृतिक कार्यक्रम है. जिसकी तैयारी तेजी से चल रही हैं. शनिवार शाम सवा छह बजे आगरा किला पहुंचेंगे. वहां होने वाले प्रोजेक्शन मैपिंग शो के आयोजन में शुक्रवार रात तक अड़चन थी. आयोजकों की ओर से शो के लिए स्क्रिप्ट एएसआई को नहीं मिल सकी है. स्क्रिप्ट देखे बिना शो की अनुमति नहीं भी मिल सकती है. यदि स्क्रिप्ट मिल गई तो उसे देखने के बाद अनुमति मिल सकती है. शो में 150 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.पढ़ें : G20 Summit : आगरा में विदेशी मेहमानों का शाही हुआ स्वागत, इटेलियन बग्गियों में बिठाकर ड्रोन से की पुष्प वर्षा

आगरा : मुगलिया सल्तनत की आगरा राजधानी रहा है. आगरे के किले की पुरानी शान यह है कि यहीं से पूरे हिन्दोस्तान में मुगलिया सल्तनत चलती थी. आगरा किला के दीवान-ए-आम में शहंशाह शाहजहां का दरबार लगता था. मुगलों के साथ ही जाट और मराठा राजाओं के राज का भी आगरा किला साक्षी रहा. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान भी दुनिया में आगरा किला की दखल रही. अब आगरे के किले की शान को बताने के लिए इसे फिर सजाया गया है ताकि G20 देशों के प्रतिनिधियों इसके जलवे के बारे में जान सकें.

Agra fort lighting G 20 guests
आगरा के किले के दीवान-ए-आम में बैठकर विदेशी मेहमान प्रोजेक्शन मैपिंग शो का लुत्फ लेंगे.

शनिवार शाम छह बजे आगरे के किले में G20 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी की जाएगी. इन मेहमानों के स्वागत के लिए किले को रोशन किया गया है. आगरा किला का दीवान-ए-आम बेहद खास बन गया है. दीवान-ए-आम में ही बैठकर विदेशी मेहमान लाइट एंड साउंड शो की तरह प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखेंगे.

इस बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शुक्रवार देर शाम अपना आदेश में बदलाव कर दिया और शनिवार को आम पर्यटकों के लिए आगरा के किले खुला रखने की इजाजत दे दी. बता दें कि, एएसआई ने G 20 के मेहमानों के आगरा किला घूमने के चलते दो दिन पहले शनिवार को दिनभर आम पर्यटकों के लिए आगरा किला बंद रखने का आदेश दिया था.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, G 20 देशों के प्रतिनिधियों के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आगरा किला को शनिवार को आम पर्यटकों के लिए बंद करने की अधिसूचना जारी की गई थी. शुक्रवार देर शाम मेहमान आगरा पहुंच गए हैं. मेहमानों के आगरा किला के भ्रमण का कार्यक्रम शनिवार शाम सवा छह बजे तय हुआ है, इसलिए आम पर्यटकों के लिए शनिवार को एंट्री बंद नहीं की गई है. शुक्रवार की रात में एएसआई ने आगरा किला को शनिवार को आम पर्यटकों के लिए खोले जाने की अधिसूचना जारी कर दी. हालांकि सुरक्षा कारणों से दोपहर 3.30 बजे बुकिंग विंडो बंद हो जाएगी. ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेंगी.

Agra fort lighting G 20 guests
आगरा किला में विदेशी मेहमानों के रॉयल स्वागत की तैयारी की गई है.
शाही स्वागत किया जाएगा : आगरा किला में विदेशी मेहमान का शनिवार शाम रॉयल स्वागत किया जाएगा. तुरही, नगाड़े और शहनाई वादन के साथ ही गेंदा और गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे. मेहमान आगरा किला में भ्रमण के साथ ही प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखेंगे. इसके लिए आगरा किला के दीवान-ए-आम में 54 मीटर लंबी स्टेज बनाई गई है. जहां पर 150 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. एएसआई ने आगरा किला में की गई लाइटिंग का वीडियो शेयर किया है. जिसमें आगरा किला अपने बुलंद इतिहास को बयां कर रहा है. एएसआई को नहीं मिली स्क्रिप्ट : आगरा किला में शनिवार देर शाम दीवान ए आम में सांस्कृतिक कार्यक्रम है. जिसकी तैयारी तेजी से चल रही हैं. शनिवार शाम सवा छह बजे आगरा किला पहुंचेंगे. वहां होने वाले प्रोजेक्शन मैपिंग शो के आयोजन में शुक्रवार रात तक अड़चन थी. आयोजकों की ओर से शो के लिए स्क्रिप्ट एएसआई को नहीं मिल सकी है. स्क्रिप्ट देखे बिना शो की अनुमति नहीं भी मिल सकती है. यदि स्क्रिप्ट मिल गई तो उसे देखने के बाद अनुमति मिल सकती है. शो में 150 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.पढ़ें : G20 Summit : आगरा में विदेशी मेहमानों का शाही हुआ स्वागत, इटेलियन बग्गियों में बिठाकर ड्रोन से की पुष्प वर्षा
Last Updated : Feb 11, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.