आगरा: ताजनगरी आगरा में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यलय पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगो ने हथियारों के बल पर प्रॉपर्टी डीलर और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला आगरा के थाना जगदीशपुरा अंतर्गत गोविंद धाम चौराहे पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के कार्यलय का है.
यहां पर हथियारबंद 30 से 40 दबंगों ने हमला बोल दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर संजय भारद्वाज पुत्र सुशील भारद्वाज निवासी विशाल कुंज, देहतोरा ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर बताया, मेरे भाई आलोक की तेजेन्द्र राजपूत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है. मैंने दोनों के बीच हो रहे विवाद को समझा-बुझाकर खत्म करा दिया.
इसके बाद हम दोनों भाई अपने ऑफिस में बैठे थे. थोड़ी देर बाद 30 से 40 हथियारबंद लोग कार्यलय में घुस आए. कार्यलय में तोड़फोड़ के साथ हम दोनों भाइयों से मारपीट शुरू कर दी. हमने मेज के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई. हमे गंभीर चोट भी आई हैं. कार्यलय के बाहर भीड़ इक्कठा होते देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस के आने पर कार्यलय के पास लगे सीसीटीवी देखकर आरोपियों की शिनाख्त हुई.
हमलावरों में प्रेम राजपूत, कोमल राजपूत, कैलाशी राजपूत, भोला राजपूत, वेद राजपूत सहित 12 नामजद और अन्य मौजूद थे. हमने 25 नवंबर को ही थाना जगदीशपुरा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. लेकिन, पुलिस ने हमे अनसुना कर दिया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. उनके आदेश पर जगदीशपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. लेकिन, आरोपियों को पकड़ने में अभी पुलिस का रवैया शिथिल है. दबंग हमे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं. जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है.
मामले में थाना जगदीशपुरा प्रभारी कुशलपाल सिंह का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर के कार्यलय पर हथियारबंद लोगों के हमला करने की सूचना डायल-112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी. सीसीटीवी के आधार और पीड़ित की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. प्राथमिक जांच में दोनों पक्ष के मध्य जातिगत टिप्पणी करने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.