आगरा : जिले में एक किशाेरी काे नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे बेच दिया. पीड़िता के साथ 3 लाेगाें ने गैंगरेप भी किया. उससे देह व्यापार भी कराया. किशाेरी किसी तरह आराेपियाें के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 6 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया. घटना 5 दिन पुरानी है.
पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से भागकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता काे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. इसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद 6 आरोपियों को जेल भेज दिया. थाना ताजगंज प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि कासगंज क्षेत्र की एक किशाेरी कुबेरपुर स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में काम करती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती समीर नाम के युवक से हाे गई. कुछ ही दिनाें में दाेनाें की दाेस्ती प्यार में बदल गई.
पीड़िता 26 जनवरी को घर छोड़कर समीर के पास आ गई. वह एक दिन समीर के घर पर ही रही. दूसरे दिन समीर ने उसे कुबेरपुर निवासी फरजाना नाम की महिला को बेच दिया. फरजाना के बाद कुबेरपुर की ही आसमा ने किशाेरी काे खरीद लिया. इसके बाद आसमा ने किशाेरी काे टेडी बगिया निवासी मीना काे बेच दिया. मीना मूल रूप से रामनगर के खंदौली की रहने वाली है. वह देह व्यापार में शामिल रही है. पुलिस उसे पहले भी जेल भेज चुकी है.
थाना ताजगंज प्रभारी बहादुर सिंह के अनुसार, किशाेरी काे मीना ने टेडी बगिया स्थित एक घर में बंधक बनाकर रखा. वहां यासीन नाम का युवक उसकी निगरानी करता था. एक दिन ग्राहक बनकर आए 3 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर थाना न्यू आगरा पहुंची थी. यहां पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. समिति के निर्देश पर थाना ताजगंज में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद ताजगंज पुलिस ने किशोरी के दोस्त समीर के अलावा आसमा, मीना, यामीन को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. इन आराेपियाें से मिले इनपुट पर पुलिस गैंगरेप करने वाले आराेपियाें की तलाश में जुटी थी. इसमें से 2 आराेपियाें काे पुलिस ने बुधवार काे पकड़ लिया. जबकि एक आराेपी की तलाश जारी है.
यह भी पढे़ं : दबंग ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर काटा गाल