आगरा. महिला क्रिकेटर राशि कन्नौजिया का चयन भारतीय महिला क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है. राशि कन्नौजिया बैंगलुरू रवाना हो गई हैं. यहां आगामी सितंबर में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने 30 संभावित महिला क्रिकेटरों का चयन किया है.
इसमें आगरा की महिला क्रिकेटर राशि कन्नौजिया का चयन संभावित खिलाड़ियों में किया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्रदेश की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा पहले से खेल रहीं हैं.
बता दें कि आगरा महिला क्रिकेट की प्रेरणा स्रोत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, प्रीति डिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा के बाद राशि कन्नौजिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के संभावितों में जगह बनाई है. इससे पहले राशि कन्नौजिया भारतीय महिला 'ए' क्रिकेट टीम की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकीं हैं.
आगरा के नामनेर निवासी राशि कन्नौजिया की मां राशि कन्नौजिया एक शिक्षिका हैं. पिता अशोक कनौजिया ने बताया कि बेटी राशि कन्नौजिया लेफ्ट आर्म स्पिनर है. राशि कनौजिया उत्तर प्रदेश महिला सीनियर क्रिकेट टीम की उप कप्तान रहीं हैं.
साथ ही अंडर-23 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकीं हैं. पिता अशोक कन्नौजिया बताते हैं कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. हमारी बेटी का चयन भारतीय महिला टीम के संभावितों में किया गया है. जल्द ही अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें : तीन तलाक का मामला: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लगाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी, 11 अगस्त को होगी सुनवाई
हेमलता काला व नीतू डेविड आदर्श
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के संभावित खिलाड़ियों में चयनित राशि कन्नौजिया आगरा की शान महिला क्रिकेटर हेमलता काला और नीतू डेविड को आदर्श मानती हैं. राशि नौ अगस्त को ही बैंगलुरू पहुंच गईं हैं. राशि और इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव साथ-साथ गईं हैं.
राशि कन्नौजिया ने कहा कि हर प्लेयर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले. यह मेरे लिए एक शानदार अवसर है. कहा कि कोविड-19 के बीच उन्होंने काफी कठिन परिश्रम किया है. आगे उनका लक्ष्य है कि वह और कठिन परिश्रम जारी रखें. अपने देश के लिए खेलें.
क्रिकेट प्रेमियों में खुशी
राशि कन्नौजिया के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष पूरन डावर, सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, तपेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, सुमित शर्मा, दयाशंकर राजपूत, मुदित चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, गायत्री यादव, शिखा झींगरन एवं समस्त खेल प्रेमी और खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है.