ETV Bharat / state

घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, अस्पतालों में खाली रहने लगे बेड - आगरा में कम हो रहे कोरोना के मरीज

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है. हालात अब तेजी से काबू में आते नजर आ रहे हैं. आगरा जिले में भी अब सरकारी, प्राइवेट सभी अस्पतालों में बेड खाली रह रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : May 31, 2021, 7:49 PM IST

आगरा : जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल सभी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. अप्रैल महीने की शुरुआत से लेकर अप्रैल माह के समाप्त होने तक अस्पताल कोविड मरीजों से खचाखच भरे थे. दूसरी तरफ मई की शुरुआत में भी कोविड मरीजों की संख्या बहुत थी, लेकिन प्रदेश में लगाए गये लॉकडाउन की वजह से धीरे धीरे कोविड मरीजों की संख्या कम होती चली गई. इसका नतीजा यह है कि आगरा के सभी अस्पतालों में बहुत ही कम कोविड के मरीज़ हैं और अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं.

वीडियो रिपोर्ट
एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सिर्फ 25 से 30 मरीज़ बचेजब कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हुई थी तब एसएन मेडिकल में 300 से 350 कोविड के मरीज़ भर्ती थे. अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए थे, लेकिन उसके विपरीत मई माह के समाप्त होने तक एसएन मेडिकल में 25 से 30 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सीपी पाल ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है. धीरे धीरे उनकी भी संख्या कम होती जा रही है.प्राइवेट अस्पतालों में भी स्थिति सुधरीआईएमए के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने बताया कि आगरा जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ 10% ही कोविड-19 के मरीज़ बचे हैं, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं जिला अस्पताल में भी कोविड के सिर्फ दो मरीज रह गए हैं.सख्ती से लॉकडाउन लागू होने का असर

दूसरी लहर में कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने हर स्तर पर काम किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया, जिसका नतीजा यह है कि 25,503 संक्रमितों में से 24,697 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 के 388 मरीजों का उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - Agra : उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग, हटवाया अतिक्रमण

आगरा : जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल सभी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. अप्रैल महीने की शुरुआत से लेकर अप्रैल माह के समाप्त होने तक अस्पताल कोविड मरीजों से खचाखच भरे थे. दूसरी तरफ मई की शुरुआत में भी कोविड मरीजों की संख्या बहुत थी, लेकिन प्रदेश में लगाए गये लॉकडाउन की वजह से धीरे धीरे कोविड मरीजों की संख्या कम होती चली गई. इसका नतीजा यह है कि आगरा के सभी अस्पतालों में बहुत ही कम कोविड के मरीज़ हैं और अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं.

वीडियो रिपोर्ट
एसएन मेडिकल कॉलेज में अब सिर्फ 25 से 30 मरीज़ बचेजब कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हुई थी तब एसएन मेडिकल में 300 से 350 कोविड के मरीज़ भर्ती थे. अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए थे, लेकिन उसके विपरीत मई माह के समाप्त होने तक एसएन मेडिकल में 25 से 30 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सीपी पाल ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है. धीरे धीरे उनकी भी संख्या कम होती जा रही है.प्राइवेट अस्पतालों में भी स्थिति सुधरीआईएमए के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने बताया कि आगरा जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ 10% ही कोविड-19 के मरीज़ बचे हैं, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं जिला अस्पताल में भी कोविड के सिर्फ दो मरीज रह गए हैं.सख्ती से लॉकडाउन लागू होने का असर

दूसरी लहर में कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने हर स्तर पर काम किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया, जिसका नतीजा यह है कि 25,503 संक्रमितों में से 24,697 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 के 388 मरीजों का उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - Agra : उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग, हटवाया अतिक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.