आगराः जी20 समिट को यादगार बनाने के लिए ताजनगरी में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. वीवीआईपी रूट चमकाया जा रहा है. जी20 के मेहमानों के स्वागत और बैठकों को लेकर शुक्रवार को आगरा कमिश्नर अमित कुमार ने समीक्षा बैठक की. इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. शनिवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा आगरा में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद रविवार सीएम योगी भी तैयारियों का जायजा लेंगे. इसलिए, अभी से अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं, ताकि सीएम योगी और नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सामने सभी तैयारियां बता सकें.
आगरा कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सभी विभाग समन्वय से तेजी से काम कर रहे हैं. बैठक में सांस्कृतिक विभाग ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले देशों के प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट पर जोशीला स्वागत किया जाएगा. स्वागत में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. शहनाई, वाद्य यंत्र, डांडिया, गिद्धा, बंजारा और मयूर नृत्य की कलाकार प्रस्तुतियां देंगें. इसके साथ ही आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से निकलते ही वीवीआईपी रूट्स पर भी सड़क किनारे कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.
आगरा कमिश्नर ने बताया कि जी20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के स्वागत में वीवीआईपी रूट पर विषयों पर फूलों की रंगोली बनाई जाएगी. सड़क किनारे खड़े होकर आमजन वहां से गुजरने पर जी20 के मेहमानों पर पुष्प वर्षा करेगें. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं अपने हाथों में फ्लैग और गुब्बारे लेकर स्वागत करेंगें. रास्तों में फ्लैग पोल लगाने, सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन होगा.
आगरा कमिश्नर के अनुसार, उद्यान विभाग ने वीवीआईपी रूट्स में आने वाले खाली भू-खंडों पर पुष्प प्रदर्शनी लगाने की तैयारी की है. डॉ. बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे. बैठक में आगरा कमीश्नर ने स्वागत की सभी तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश दिए. कमिश्नर अमित कुमार ने अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का भी जानकारी ली. इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) हिमांशु गौतम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः Agra Metro: टनल बनाने के लिए टीबीएम का उद्घाटन करेंगे सीएम, अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक के लिए इस रूट पर होगा काम