आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को जिले में एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 53 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में जहां संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 135 हो गया है. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6579 पर पहुंच गया है. इधर कोरोना संक्रमित पाए गए कमिश्नर अनिल कुमार और उनका परिवार कार्यालय स्थित आवास में होम आइसोलेशन में है.
अब तक 5919 लोग कोरोना से हो चुके हैं ठीक
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिस संक्रमित की मौत हुई है. उसकी उम्र 70 साल थी. मृतक रोगी पुरानी सांस की बीमारी से ग्रस्त था. कोरोना संक्रमित होने के बाद रोगी का श्वसन तंत्र खराब हो गया और उसकी मौत हो गई. गुरुवार को 53 नए मरीज और मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 6579 पहुंच गई. अब तक 5919 लोग ठीक हो गए हैं. जिले में 525 कोरोना संक्रमित का उपचार चल रहा है.
कमिश्नर का वाहन चालक पाया गया था संक्रमित
सोमवार को कमिश्नर का वाहन चालक संक्रमित मिला था. इसके बाद ही कमिश्नर के परिवार की जांच कराई गई. कमिश्नर अनिल कुमार, उनका बेटा शान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कमिश्नर की बेटी व पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आशंका है कि ड्राइवर से भी कमिश्नर और उनका बेटा संक्रमित हुआ है.
माता-पिता का हो चुकी है मृत्यु
आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के माता-पिता की कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. इस समय कमिश्नर की दोनों बहनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उपचार के बाद वे ठीक हो गई हैं.