आगरा: गैंगस्टर विक्रम सिंह के खिलाफ आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर विक्रम सिंह थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है. विक्रम सिंह आगरा क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों में वारदात को अंजाम दिया करता था. यात्रियों को अपना शिकार बनाता था. डीएम आगरा के आदेश पर जीआरपी ने गैंगस्टर विक्रम सिंह के फर्रुखाबाद स्थित मकान को अटैच किया है. उसके घर की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई गई है.
दो मंजिला मकान हुआ कुर्क
एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि गैंग बनाकर ट्रेनों में लगातार चोरी करने वाले गैंगस्टर विक्रम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई. गैंगस्टर विक्रम सिंह ने अपने गैंग के कई सदस्यों के साथ मिलकर आगरा कैंट और अन्य जनपदों में ट्रेनों में लगातार चोरी जैसी वारदात को अंजाम दिया. गैंगस्टर विक्रम पर पहले से 5 मुकदमे दर्ज हैं. अब उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर विक्रम द्वारा दो मंजिला मकान बनवाया गया था, जिसको डीएम के आदेश पर कुर्क किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 7,70,000 रुपए के आसपास है.
गैंग के अन्य सदस्यों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य वांछित लोग हैं. जो भी इस तरह की चोरियां करते हैं, उनके खिलाफ भी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई आगे जारी रहेगी.
-मोहम्मद मुस्ताक, एसपी रेलवे