ETV Bharat / state

Agra BJP News : भाजयुमो महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज - एसपी लोहामंडी आगरा

बीते दिनों शाहगंज के आदर्श नगर में कार में क्रिकेट बाल लगने पर हुए बवाल के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शेलू पंडित सहित चार के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:28 AM IST

आगरा : शाहगंज थाना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शेलू पंडित सहित चार के खिलाफ डकैती का मुकदमा लिखा गया है. बीते दिनों शाहगंज के आदर्श नगर में कार में क्रिकेट बाल लगने पर बवाल हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने एमसी एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था. अब एक सप्ताह बाद दूसरे पक्ष ने केस लिखाया है. जिसमें भारतीय जनता युवा मोचा के महानगर अध्यक्ष शेलू पंडित सहित चार नामजदों पर आरोप डकैती और पथराव करने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस बारे में एसपी लोहामंडी गिरोश कुमार का कहना है कि, दोनों पक्षों को ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. जिनकी विवेचना की जा रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर कारवाई की जाएगी.

Agra BJP News : भाजयुमो महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज
Agra BJP News : भाजयुमो महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज

बता दें, आदर्श नगर (शाहगंज) निवासी फिरोज खान आजाद ने सोमवार को थाना शाहगंज में केस दर्ज कराया है. जिसमें लिखा है कि वे सेना में नायब सूबेदार हैं और जोधपुर में तैनात हैं. मेरे दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. मेरे छोटे भाई पुलिस और एयरफोर्स में कार्यरत हैं. 25 मार्च-2023 को 20-25 लोग वाहनों से मेरे घर आए. आरोपियों में घर में घुसकर लूटपाट की. आरोपियों ने बेटे साद और भाई फरीद को लाठी-डंडों से पीटा. घर पर ईंट फेंकी. सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने ही सभी को बचाया था. मामला जब पुलिस चौकी पर पहुंच गया तो आरोपी वहां पर पहुंच गए. पुलिस सुनवाई नहीं की. उनके पास घटना का वीडियो भी है. फिर भी पुलिस ने उलटा उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले की जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त से मिले. पुलिस आयुक्त से आरोपी मिथलेश मौर्य, गोगा मौर्य, पीयूष मौर्य, शैलू पंडित और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी.


यह हुआ था पहला मुकदमा : त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदौरिया निवासी मिथलेश मौर्य ने फरीद खान, इरशाद, मयूर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें मिथलेश ने लिखाया था कि 25 मार्च-2023 को परिवार के साथ आदर्श नगर मित्तल हॉस्पिटल गई थीं. अपनी गाड़ी हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर दी. तभी वहां खड़े एक युवक ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. विरोध पर युवकों के साथी आ गए. आरोपियों ने अभद्रता और गाली गलीज की. जातिसूचक शब्द बोले. जान से मारने की धमकी दी. इस पर आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज हुआ.

यह था मामला : 25 मार्च 2023 को क्रिकेट की बॉल से कार की पीछे की लाइट टूट गई. कार मालिक मिथलेश ने विरोध किया था. जिससे विवाद हो गया. तकरार होने पर दोनों पक्ष के लोग आ गए. इसके बाद खूब मारपीट हुई. बवाल हुआ था. क्रिकेट की बॉल की वजह से पहले 26 मार्च-2023 को त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदौरिया निवासी मिथलेश मौर्य ने शाहगंज थाना में छेड़छाड़, मारपीट और एससी/एससी एक्ट में मुकदमा लिखाया था. अब डकैती में भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित सहित चार नामजद हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

आगरा : शाहगंज थाना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शेलू पंडित सहित चार के खिलाफ डकैती का मुकदमा लिखा गया है. बीते दिनों शाहगंज के आदर्श नगर में कार में क्रिकेट बाल लगने पर बवाल हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने एमसी एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था. अब एक सप्ताह बाद दूसरे पक्ष ने केस लिखाया है. जिसमें भारतीय जनता युवा मोचा के महानगर अध्यक्ष शेलू पंडित सहित चार नामजदों पर आरोप डकैती और पथराव करने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस बारे में एसपी लोहामंडी गिरोश कुमार का कहना है कि, दोनों पक्षों को ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. जिनकी विवेचना की जा रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर कारवाई की जाएगी.

Agra BJP News : भाजयुमो महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज
Agra BJP News : भाजयुमो महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज

बता दें, आदर्श नगर (शाहगंज) निवासी फिरोज खान आजाद ने सोमवार को थाना शाहगंज में केस दर्ज कराया है. जिसमें लिखा है कि वे सेना में नायब सूबेदार हैं और जोधपुर में तैनात हैं. मेरे दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. मेरे छोटे भाई पुलिस और एयरफोर्स में कार्यरत हैं. 25 मार्च-2023 को 20-25 लोग वाहनों से मेरे घर आए. आरोपियों में घर में घुसकर लूटपाट की. आरोपियों ने बेटे साद और भाई फरीद को लाठी-डंडों से पीटा. घर पर ईंट फेंकी. सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने ही सभी को बचाया था. मामला जब पुलिस चौकी पर पहुंच गया तो आरोपी वहां पर पहुंच गए. पुलिस सुनवाई नहीं की. उनके पास घटना का वीडियो भी है. फिर भी पुलिस ने उलटा उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले की जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त से मिले. पुलिस आयुक्त से आरोपी मिथलेश मौर्य, गोगा मौर्य, पीयूष मौर्य, शैलू पंडित और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी.


यह हुआ था पहला मुकदमा : त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदौरिया निवासी मिथलेश मौर्य ने फरीद खान, इरशाद, मयूर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें मिथलेश ने लिखाया था कि 25 मार्च-2023 को परिवार के साथ आदर्श नगर मित्तल हॉस्पिटल गई थीं. अपनी गाड़ी हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर दी. तभी वहां खड़े एक युवक ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. विरोध पर युवकों के साथी आ गए. आरोपियों ने अभद्रता और गाली गलीज की. जातिसूचक शब्द बोले. जान से मारने की धमकी दी. इस पर आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज हुआ.

यह था मामला : 25 मार्च 2023 को क्रिकेट की बॉल से कार की पीछे की लाइट टूट गई. कार मालिक मिथलेश ने विरोध किया था. जिससे विवाद हो गया. तकरार होने पर दोनों पक्ष के लोग आ गए. इसके बाद खूब मारपीट हुई. बवाल हुआ था. क्रिकेट की बॉल की वजह से पहले 26 मार्च-2023 को त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदौरिया निवासी मिथलेश मौर्य ने शाहगंज थाना में छेड़छाड़, मारपीट और एससी/एससी एक्ट में मुकदमा लिखाया था. अब डकैती में भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित सहित चार नामजद हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.