आगरा: ताजनगरी में चल रही सीवर की खुदाई के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के पुरानी मंडी चौराहे से लाल किले को जाने वाला रास्ते पर देखने को मिला. जहां अधिकारियों ने सड़क को जर्जर हालत में ही छोड़ दिया है, जिसके चलते देश-विदेश से ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक को रास्ता ब्लॉक होने के चलते भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत हो रही खुदाई
ताज नगरी में जगह-जगह चल सीवर व गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत खुदाई हो रही है. इसी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल और लाल किला के मार्ग को भी अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसके चलते सड़कें बदहाल पड़ी हैं. ताजमहल देखने आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को रोड ब्लॉक होने के चलते कई किलोमीटर का रास्ता घूम कर तय करना पड़ रहा है.
खराब सड़क से चोटिल हो रहे लोग
ताजगंज स्थित पुरानी मंडी चौराहे से रास्ता ब्लॉक होने के चलते दो पहिया वाहन को भी निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आए दिन लोग चोटिल भी होते रहते हैं लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी को ताजमहल के पास झज्जर पड़ी सड़क को कई महीनों से ऐसे ही छोड़ दिया है.
पता नहीं प्रशासन क्या कर रहा है. लोग इतने परेशान हो रहे हैं. लोग बाइकों को एक के ऊपर एक करके निकाल रहे हैं. बाहर से जो पर्यटक आगरा आ रहे हैं उन्हें भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं आगरा की इस दशा को देखकर पर्यटक अपने दिल में भारत की क्या छवि लेकर जाएंगे. अधिकारियों को इन अव्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए.
गोविंद पाराशर, राहगीर