आगराः जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाता पोलिंग बूथ के बाहर जमा हो गए. मॉक पोल के बाद मतदान कर्मियों ने मतदान शुरू कराया. आगरा उत्तर प्रदेश विधान सभा में चार लाख से ज्यादा मतदाता हैं. जिनमें दो लाख अठारह हजार पुरुष मतदाता, एक लाख इक्यासी हजार महिला मतदाता और पंद्रह सौ दिव्यांग मतदाता हैं.
ईटीवी भारत ने मतदाताओं से की खास बातचीत -
सबसे पहले बूथ पर मतदान करके आया हूं. मतदान 10 मिनट देरी से शुरू हुआ. भीड़ बहुत कम है लेकिन मतदान आगे भी ऐसे ही चलेगा. मैनें प्रदेश और देश की उन्नति के लिए मतदान किया है.
-गोविंद शर्मा, मतदाता
सभी को मतदान करना चाहिए. सरकार को एक कानून बनाना चाहिए कि जो मतदान नहीं करें, उसे सजा दी जाए. क्योंकि लोग योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, वोट नहीं देना चाहते हैं. फिर शिकायतें करते रहते हैं. इसलिए सबको मतदान करना चाहिए.
-डॉ कैलाश सारस्वत, मतदाता
अभी भीड़ कम है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
-सीमा, मतदाता
यह हमारा अधिकार है. इसका हमें उपयोग करना चाहिए जो लोग मतदान करने नहीं आ रहे हैं, उन सभी को मतदान करना चाहिए. .
-जमालुद्दीन, मतदाता
मैंने मताधिकार का प्रयोग प्रदेश और देश के विकास कार्य के लिए किया है और सभी से कहूंगा कि वह मतदान अवश्य करें.
-भगवत सिंह, मतदाता