आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ में अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है. अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी खेरागढ़ (Aggarwal Welfare Society Kheragarh) ने प्रथम अग्रवाल सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन का शुभारंभ रविवार को किया, जिसका भंडारा सोमवार को होगा.
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी खेरागढ़ ने सैंया रोड़ स्थित अग्रवाल भवन सभागार में प्रथम अग्रवाल सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में अग्र बंधुओं की ग्यारह महिलाओं ने अपने पतियों के साथ एकादशी उद्यापन के लिए भाग लिया. जिसमें ब्राह्मण नरेंद्र शास्त्री ने विधि-विधान से हवन पूजन और पूजा -पाठ अर्चना कराई. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी महिलाओं और पुरुषों को नरेंद्र शास्त्री ने एकादशी की कथा सुनाई और विस्तार पूर्वक एकादशी के महत्व के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ेंः राजधानी में जल्द शुरू होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम, एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी
एक एकादशी उद्यापन का लिया ग्यारह हजार रुपये का शुल्क
अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी के राकेश कुमार मित्तल ने बताया है कि खेरागढ़ में अग्रवाल समाज द्वारा प्रथम बार एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केवल ग्यारह जोड़ों को अवसर दिया गया है. एक जोड़े से ग्यारह हजार रूपये का शुल्क लिया गया है. जिसमें ब्राह्मण को दक्षिणा से लेकर भोजन, फलाहार आदि की व्यवस्था की गई है. पांच व्यक्तियों के लिए भोजन के साथ साथ पांच मिठाई के डिब्बे रखे गए हैं. अगर कोई व्यक्ति इससे अधिक लेना चाहता है तो एक सौ रुपये प्रति व्यक्ति खाना और दो सौ रुपये प्रति मिठाई के डिब्बे के अनुसार अपनी आवश्यकतानुसार जमा करवाकर ले सकता है. उन्होंने बताया है कि इस तरह से कम खर्चे अग्रवाल समाज के जोड़े सामूहिक आयोजन में अपनी एकादशी का उद्यापन कर सकते हैं और खर्चे पर अंकुश भी लगाया जा सकता है. वहीं दूसरा आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा.
इस दौरान अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी खेरागढ़ के संस्थापक रामावतार मंगल, राकेश मित्तल, मुकेश चंद गोयल, हृदयेश अग्रवाल, पुरषोत्तम दास मित्तल, मनीष कुमार गर्ग, मनोज सिंघल, शिव कुमार सिंघल, अतुल भाई बौली, महेश गर्ग आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप