ETV Bharat / state

जानिए, टिकट कटने के बाद क्या बोले फतेहपुर सीकरी के वर्तमान सांसद

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशी जहां एक तरफ टिकट फाइनल होने से खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ प्रत्याशी टिकट कटने को लेकर बेहद नाराज भी हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आगरा के फतेहपुर सीकरी का भी है, जहां मौजूदा सांसद साहब टिकट कटने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे.

ई टीवी भारत को जानकारी देते फतेहपुर के सांसद चौधरी बाबूलाल.
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:14 PM IST

आगरा: जिले की फतेहपुर लोक सभा सीट पर टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद काफी नाराज दिखाई पड़े. बीजेपी से फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल ने रविवार को महापंचायत का आयोजन किया है, जहां वह कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे. सांसद साहब का कहना है कि इस पंचायत के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे कि इसके बाद उन्हें क्या करना है.

फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद का कहना है कि टिकट कटने के बाद वह दिल्ली गए और अपना पक्ष रखा. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी में उनके बराबर का कोई भी जाट नेता नहीं है, तो फिर कैसे उनका टिकट काट दिया गया. अब रविवार को किरावली में होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत के बाद ही आगे कुछ कह सकेंगे कि वह कहीं से चुनाव लड़ेंगे या पार्टी में रहकर कार्य करेंगे. स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी में भी बागियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि जिले के दोनों ही सांसद के टिकट कटने से उनके समर्थकों में आक्रोश है.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने 2014 में बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को हराया था. ऐसे में फतेहपुर सीकरी से फिर उनका टिकट कटना बड़ी बात है. पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर राजकुमार चाहर पर दांव खेला है. फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल से बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि वह दिल्ली अभी गए थे तो क्या रहा. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक कार्यकर्ताओं से मेरी कोई शिकायत नहीं है और न ही मुझ पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप है.


जब यह सवाल किया गया कि पार्टी ने राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है, उनके लिए आप प्रचार करेंगे. इस पर सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मैं अभी घर बैठा हूं. जब मैं फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी था तब क्या इस प्रत्याशी ने मेरा प्रचार किया था. इसका फैसला रविवार को होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत में होगा कि मुझे आगे क्या करना है.

आगरा: जिले की फतेहपुर लोक सभा सीट पर टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद काफी नाराज दिखाई पड़े. बीजेपी से फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल ने रविवार को महापंचायत का आयोजन किया है, जहां वह कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे. सांसद साहब का कहना है कि इस पंचायत के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे कि इसके बाद उन्हें क्या करना है.

फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद का कहना है कि टिकट कटने के बाद वह दिल्ली गए और अपना पक्ष रखा. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी में उनके बराबर का कोई भी जाट नेता नहीं है, तो फिर कैसे उनका टिकट काट दिया गया. अब रविवार को किरावली में होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत के बाद ही आगे कुछ कह सकेंगे कि वह कहीं से चुनाव लड़ेंगे या पार्टी में रहकर कार्य करेंगे. स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी में भी बागियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि जिले के दोनों ही सांसद के टिकट कटने से उनके समर्थकों में आक्रोश है.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने 2014 में बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को हराया था. ऐसे में फतेहपुर सीकरी से फिर उनका टिकट कटना बड़ी बात है. पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर राजकुमार चाहर पर दांव खेला है. फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल से बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि वह दिल्ली अभी गए थे तो क्या रहा. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक कार्यकर्ताओं से मेरी कोई शिकायत नहीं है और न ही मुझ पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप है.


जब यह सवाल किया गया कि पार्टी ने राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है, उनके लिए आप प्रचार करेंगे. इस पर सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मैं अभी घर बैठा हूं. जब मैं फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी था तब क्या इस प्रत्याशी ने मेरा प्रचार किया था. इसका फैसला रविवार को होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत में होगा कि मुझे आगे क्या करना है.

Intro:आगरा।
बीजेपी के फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल रविवार को महापंचायत में कार्यकर्ताओं की मन की बात जानेंगे। इसके बाद भी वह आगे का फैसला लेंगे। फतेहपुर सीकरी से उनका टिकट कटने पर वह दिल्ली गए और अपना पक्ष रखा। जब इस बारे में ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी में उनके बराबर का कोई भी जाट नेता नहीं है। तो फिर कैसे उनका काटा। अब रविवार को किरावली में होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत के बाद ही आगे कुछ कह सकेंगे कि वह कहीं से चुनाव लड़ेंगे या पार्टी में रहकर कार्य करेंगे।
बीजेपी में भी बागियों की संख्या बढ़ने वाली है। क्योंकि जिले के दोनों ही सांसद के टिकट कटने से उनके समर्थकों में आक्रोश है।



Body:फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने 2014 में बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को हराया था। ऐसे में फतेहपुर सीकरी से फिर उनका टिकट कटना बड़ी बात है। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर राजकुमार चाहर पर दांव खेला है। जब फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल से बात की कि वह दिल्ली अभी गए थे तो क्या रहा। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी के पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा। कहा कि अभी तक कार्यकर्ताओं से मेरी कोई शिकायत नहीं है। मुझ पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। और ना ही मैंने पार्टी के विरुद्ध जाकर के कोई कार्य किया। फिर ऐसे में मेरा टिकट कैसे काटा गया। मैं मान लेता कि पार्टी मुझसे बड़े जाट नेता को टिकट देती लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं है।
जब उनसे यह पूछा कि पार्टी पदाधिकारियों से क्या जवाब मिला तो उन्होंने कहा कि यहां पर सुनने वाले हैं। जवाब देने वाला कोई नहीं है। जब उसने यह सवाल किया कि पार्टी ने राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है। उसके लिए आप प्रचार करेंगे।. इस पर सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मैं अभी घर बैठा हूं। जब मैं फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी था तब क्या इस प्रत्याशी ने मेरा प्रचार किया था। इसका फैसला रविवार को होने वाली कार्यकर्ताओं की महापंचायत होगा कि मुझे आगे क्या करना है। अभी तो मैं घर बैठा हूं।


Conclusion:फतेहपुर सीकरी के मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल की बाइट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.