आगरा: थाना बरहन क्षेत्र में समर्सिबल बोरिंग मशीन सेट करते समय अचानक पलट गई. मशीन के नीचे अधिवक्ता की दबने से मौत हो गई. अधिवक्ता के मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव जमुनीपुर निवासी चमन कुमार उम्र 35 वर्ष अधिवक्ता के घर में लगी पुरानी समर्सिबल खराब हो गई थी. नई बोरिंग कराने के लिए शुक्रवार दोपहर समर्सिबल बोरिंग कराने के लिए मशीन को लाया गया. मशीन को घर के बाहर बने आंगन में सेट करते समय अचानक पहिया कुंए में धंस गया. मशीन पलटने से पास में खड़े चमन मशीन के नीचे दब गए. मशीन पलटने की आवाज सुनकर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने मुश्किल मशीन को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया.
चमन के सीने और सिर में गंभीर चोट आई और अचेत हो गए. परिजन निजी वाहन से उपचार हेतु आगरा ले गए, जहां रास्ते में चमन कुमार ने दम तोड़ दिया. अधिवक्ता की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. चमन कुमार की पत्नी नीरू व परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है.