आगरा: ताजनगरी में पुलिस ने मिलावटी पेट्रोल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस और स्वॉट टीम ने दो जगह से फैक्ट्री संचालक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करके 1200 लीटर सॉल्वेंट बरामद किया है. जो जूता फैक्ट्री में उपयोग होता है. साल्वेंट से नकली पेट्रोल बनाने में महज 36 रुपये प्रति लीटर का खर्चा आता है. इस पेट्रोल को आरोपी अपने नेटवर्क के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में 52 रुपये लीटर में बेचते थे. गिरोह हर माह लाखों रुपये का कारोबार करता था.
यहां चल रहा था नकली पेट्रोल बनाने का कारोबार
नकली पेट्रोल बनाने का कारोबार गोकुलपुरा (लोहामंडी) में चल रहा था. सूचना मिलने पर स्वॉट टीम और पुलिस ने अवैध रूप से संचालित नकली पेट्रोल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री देखकर टीम हैरान रह गई. टीम ने मौके से फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया और नकली पेट्रोल बनाने का सामान जब्त किया. इसके बाद पुलिस टीम ने साल्वेंट को बेचने वाली फर्म में छापा मारा और वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
देहात में पेट्रोल के मिलते थे अधिक पैसे
मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गोकुलपुरा निवासी वसीम साथियों की मदद से नकली पेट्रोल तैयार करता था. उसने गोकुलपुरा में फैक्ट्री और गोदाम बना रखा था. यहां से गाड़ियों से ड्रमों में नकली पेट्रोल भरकर ले जाते थे. स्वॉट टीम ने मंगलवार देर रात गोकुलपुरा में छापा मारा था. पूछताछ में फैक्ट्री संचालक वसीम ने बताया कि सॉल्वेंट में ऐसा रंग और केमिकल मिलाया जाता है, जिससे यह पेट्रोल जैसा दिखने लगता है. इस पेट्रोल को नेटवर्क के जरिए देहात में खपाता था. 36 रुपये प्रति लीटर में तैयार यह सॉल्वेंट का पेट्रोल देहात में पेट्रोल 52 रुपये तक में बिक जाता है.
मिलावटी पेट्रोल की फैक्ट्री के तार केमिकल फैक्ट्री से जुड़े
आगरा में पकड़ी गई मिलावटी पेट्रोल की फैक्ट्री के तार एक केमिकल फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने केमिकल फैक्ट्री के मालिक समेत अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री संचालक गुजरात के कांदला से सॉल्वेंट और केरल से रबड़ मंगवाता था. जिसे बेच नहीं सकता है.
नकली पेट्रोल फैक्ट्री के संचालक वसीम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सिकंदरा क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री सॉल्वेंट खरीदता था. यह साल्वेंट जूते के सोल को चिपकाने के काम आता है. जिसका उपयोग नकली पेट्रोल बनाने में कर रहे थे. नकली पेट्रोल फैक्ट्री का खुलासा होने पर पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है.
रितेश कुमार, क्षेत्राधिकारी लोहामंडी