आगरा: ताजनगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इस साल प्रवेश परीक्षाएं नहीं कराएगा. विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में संचालित प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही स्नातक और परास्नातक की सीटों पर दाखिला के लिए परीक्षा नहीं होगी. मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय संस्थान और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. हर स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जल्द ही डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय और सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों की स्नातक और परास्नातक की सीटों पर प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रिटायर्ड ले. कर्नल डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान में संचालित तमाम प्रोफेशनल कोर्स और अन्य सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है. मगर प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह से विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में भी परास्नातक और स्नातक के कोर्स में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को पहले वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन संख्या से ही महाविद्यालयों में दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे.
29 नए कोर्स में भी मिलेगा प्रवेश
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से इस बार आवासीय संस्थान और दूसरे महाविद्यालय में 29 नए कोर्स शुरू किए हैं. सभी कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होने हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रिटायर्ड ले. कर्नल डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. उनमें भी इसी साल दाखिले शुरू हो जाएंगे.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से 1063 महाविद्यालय संबद्ध हैं.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से 997 सेल्स फाइनेंस महाविद्यालय संबद्ध हैं.
- 680 महाविद्यालयों में बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई होती है.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से 40 एडेड महाविद्यालय संबद्ध हैं.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से 26 राजकीय महाविद्यालय संबद्ध हैं.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक और परास्नातक की सीटों पर प्रवेश के लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी. मगर अभी वेब रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं शुरू होने से नई तिथि की घोषणा नहीं की है.