ETV Bharat / state

एडीए 612 हेक्टेयर जमीन पर बसाएगा ग्रेटर आगरा

आगरा में इनर रिंग रोड के पास रहनकलां और रायपुर गांव में 612 हेक्टेयर जमीन पर आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ग्रेटर आगरा बसाएगा. शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) बोर्ड की बैठक में ग्रेटर आगरा बसाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी गई.

एडीए 612 हेक्टेयर जमीन पर बसाएगा ग्रेटर आगरा
एडीए 612 हेक्टेयर जमीन पर बसाएगा ग्रेटर आगरा
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:44 AM IST

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) (Agra Development Authority) ताजनगरी में इनर रिंग रोड के पास गांव रहनकलां और गांव रायपुर की 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा बसाएगा. एडीए के ग्रेटर आगरा बसाने के प्रस्ताव पर बोर्ड मीटिंग में सैद्धांतिक मुहर लग गई है. एडीए की ओर से किसानों की जमीन खरीदने के लिए ऋण लेना है.

बता दें कि, कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडीए बोर्ड की बैठक हुई. एडीए उपाध्यक्ष की ओर से ग्रेटर आगरा बसाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी की सहमति बनी. एडीए की ओर पक्ष रखा गया कि, ग्रेटर आगरा बसाने के लिए गांव रहनकलां और गांव रायपुर में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. एडीए यहां पर लैंड पूलिंग करके 612 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा.

एडीए की संपत्ति खरीदने पर छूट
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि, ताजनगरी में ग्रेटर आगरा बसाया जाएगा. एडीए ने इनर रिंग रोड के पास गांव रायपुर और गांव रहनकलां में ग्रेटर आगरा बसाने की योजना बनाई है. एडीए यहां किसानों से करार करके जमीन खरीदेगा. इसके लिए मुआवजा दिया जाएगा और विकसित करके जमीन भी देगा. इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है.

इसके साथ ही बैठक में एडीए की संपत्तियों के लिए एजेंट रखने, इंटर कॉलेज के लिए जमीन देने का प्रस्ताव पास हो गया है. एडीए की संपत्ति खरीदने पर 75 फीसदी धनराशि जमा करने पर छूट देने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हो गया है.

इसे भी पढ़ें-आगरा विकास प्राधिकरण में बढ़ रहे कोरोना मामले, कर्मचारियों का लिया गया सैंपल

यहां पर बसेगा ग्रेटर आगरा

  • यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास.
  • शहर में इनर रिंग रोड के किनारे जमीन मिलना आसान.
  • यहां के पास हेलीपोर्ट है और ताजमहल के लिए सीधा रास्ता.
  • 1400 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर इसके बेहद नजदीक.

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) (Agra Development Authority) ताजनगरी में इनर रिंग रोड के पास गांव रहनकलां और गांव रायपुर की 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा बसाएगा. एडीए के ग्रेटर आगरा बसाने के प्रस्ताव पर बोर्ड मीटिंग में सैद्धांतिक मुहर लग गई है. एडीए की ओर से किसानों की जमीन खरीदने के लिए ऋण लेना है.

बता दें कि, कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडीए बोर्ड की बैठक हुई. एडीए उपाध्यक्ष की ओर से ग्रेटर आगरा बसाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी की सहमति बनी. एडीए की ओर पक्ष रखा गया कि, ग्रेटर आगरा बसाने के लिए गांव रहनकलां और गांव रायपुर में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. एडीए यहां पर लैंड पूलिंग करके 612 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा.

एडीए की संपत्ति खरीदने पर छूट
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि, ताजनगरी में ग्रेटर आगरा बसाया जाएगा. एडीए ने इनर रिंग रोड के पास गांव रायपुर और गांव रहनकलां में ग्रेटर आगरा बसाने की योजना बनाई है. एडीए यहां किसानों से करार करके जमीन खरीदेगा. इसके लिए मुआवजा दिया जाएगा और विकसित करके जमीन भी देगा. इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है.

इसके साथ ही बैठक में एडीए की संपत्तियों के लिए एजेंट रखने, इंटर कॉलेज के लिए जमीन देने का प्रस्ताव पास हो गया है. एडीए की संपत्ति खरीदने पर 75 फीसदी धनराशि जमा करने पर छूट देने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हो गया है.

इसे भी पढ़ें-आगरा विकास प्राधिकरण में बढ़ रहे कोरोना मामले, कर्मचारियों का लिया गया सैंपल

यहां पर बसेगा ग्रेटर आगरा

  • यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास.
  • शहर में इनर रिंग रोड के किनारे जमीन मिलना आसान.
  • यहां के पास हेलीपोर्ट है और ताजमहल के लिए सीधा रास्ता.
  • 1400 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर इसके बेहद नजदीक.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.