आगरा : जिले के थाना एमएम गेट क्षेत्र के अंतर्गत एडीए व अन्य विभागों की मिलीभगत से हॉस्पिटल रोड पर बाबा फैमिली प्लाजा बनाया गया है. बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक वासुदेव मियानी ने कानून को ताक पर रखकर एक बेशक़ीमती मॉल को फुटपाथ पर तैयार कर दिया. उस पर व्यावसायिक कार्य भी शुरू कर दिया. इस बारे में कई लोगों ने शिकायत भी की.
बिना एनओसी के खड़ी की बिल्डिंग
एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर एडीए के अधिकारियों के संरक्षण में आगरा में अवैध निर्माण का खेल चल रहा है. अपर्णा मॉल बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक वासुदेव मियानी ने कानून को ताक पर रखकर बिना नक्शे के ही पूरी बिल्डिंग का निर्माण करा दिया. इस पूरी बिल्डिंग में न तो कोई फायर विभाग की एनओसी दी गई, ना ही किसी भी अन्य विभाग की. बिना एनओसी और नक्शे के मॉल को तैयार कर उस पर व्यावसायिक कार्य भी शुरू कर दिया गया.
एडीए सचिव ने जारी किया नोटिस
एडीए सचिव राजेंद्र त्रिपाठी ने तत्काल संज्ञान में लेकर बाबा फैमिली प्लाजा की फाइल को तलब कर नोटिस जारी करने का आदेश अपने अधीनस्थों को दिया है. नोटिस जारी करने के 15 दिनों के अंदर बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक वासुदेव मयानी से जवाब मांगा गया है. अब देखना है कि बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक वासदेव मयानी अपने अवैध निर्माण को बचाने के लिए कौन सा पेच लगाते हैं.