आगरा: अभिनेत्री पूजा बत्रा और अभिनेता नवाब शाह शनिवार सुबह 11 बजे मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. बारिश के बाद खुशनुमा और गुलाबी मौसम में अभिनेत्री पूजा बत्रा गुलाबी लिबाज पहुंची. तो पर्यटक उन्हें देखकर खुशी से उछल पड़े. क्योंकि, एक ओर ताजमहल अपनी खूबसूरती पर इतरा रहा था. तो दूसरी ओर अभिनेत्री पूजा बत्रा भी गुलाबी लिबास में बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. यही वजह थी कि, पर्यटक एक बार ताजमहल और फिर पूजा बत्रा को देख रहे थे. पूजा बत्रा ने भी लोगों को निराश नहीं किया और जमकर उनके साथ फोटो खिंचवाए.
अभिनेत्री पूजा बत्रा और उनके पति अभिनेता नवाब शाह चिकित्सकों की 4 दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर शाम आगरा पहुंची थीं. शनिवार सुबह बारिश थमने के बाद अभिनेत्री ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची. जहां उन्होंने रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलक देखी तो देखती रह गईं. अभिनेत्री पूजा बत्रा ने करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय ताजमहल में बिताया. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल टैंक के साथ ही मुख्य गुंबद पर जमकर अलग एंगल से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
इसे भी पढे़ं- आगरा : ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा के सदस्य, सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया