आगरा: झांसी से पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन गुरुवार को आगरा पहुंचे. ताज नगरी के आगरा ग्वालियर हाईवे से जाते हुए अभिनेता का सैंया में जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को फिटनेस के बारे में टिप्स दिए.
फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)के सिने अभिनेता मिलिंद सोमन हाथ में तिरंगा लेकर झांसी के किले से दिल्ली के लाल किला तक की पैदल यात्रा पर निकले हैं. वे फिटनेस को लेकर पैदल यात्रा कर रहे लोगों को संदेश भी दे रहे हैं. थाना सैया क्षेत्र के तेहरा पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया.कार्यक्र में उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि शरीर के लिए दौड़ लगाना और योग करना बेहद जरूरी है. इससे रोगों से मुक्ति मिलती है.
फिल्म अभिनेता ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म सभी को देखनी चाहिए. कुछ लोगों को स्टोरी अच्छी लगती है. कुछ लोग स्टोरी का विरोध भी करते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने से परहेज नहीं किया. लेकिन एक शर्त रख दी कि जो 10 दंड बैठक करेगा उसके साथ वे खुद सेल्फी लेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से बैंक के ग्राहकों को लोन सेंक्शन लेटर भी दिए.
यह भी पढ़ें- तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इस कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ मिश्रा, मुख्य प्रबंधक हरि सिंह, शाखा प्रबंधक तेहरा राम सनेही, देवश चाहर, राजकुमार गौड़, दीपक ओझा आदि लोग मौके पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मां गंगा की गोद में दिखा अद्भुत नजारा, पुलिस के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा