ETV Bharat / state

फिल्म 'धनंजय' रियल लाइफ पर आधारित नहीं : अश्मित पटेल

मायानगरी मुंबई में अपनी फिल्म के नाम की घोषणा करने के बाद अखिल पाराशर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म धनंजय के मुख्य कलाकार अभिनेता अश्मित पटेल ताजनगरी आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथ आगरा इसलिए आए हैं ताकि ब्रज क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के साथ ही यहां की भाषा को भी समझ सकें.

अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.
अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:22 AM IST

आगरा : निर्देशक अखिल पाराशर की आगामी फिल्म 'धनंजय' के मुख्य किरदार अभिनेता अश्मित पटेल मंगलवार को ताजनगरी पहुंचे. सन 1984 के बाद आगरा की पहली एक्शन फिल्म 'धनंजय' आरव फिल्म प्रोडक्शन की ओर से हिंदी और ब्रज भाषा में जल्द ही ताजनगरी और उसके आसपास के जिलों में सूट की जाएगी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, फिल्म में उनका किरदार 'धनंजय' का है, जो काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथ आगरा आए हैं. ताकि ब्रज क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के साथ ही यहां की भाषा को समझ सकें.

अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.

दरअसल आगरा के निर्देशक अखिल पाराशर ने माया नगरी मुंबई में अपनी फिल्म 'धनंजय' के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद कलाकारों के ऑडिशन हुए. जिसमें फिल्म के अहम किरदार 'धनंजय' के लिए अभिनेता अश्मित पटेल की फाइनल किए गए. इस फिल्म में अधिकतर कलाकार आगरा और उसके आसपास के जिलों के अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिससे ब्रज की बोली को अच्छी तरह से बोल सकें.

अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.
अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.

एक्टिंग का शौक, अमिताभ पसंद
फिल्म में धनंजय के बचपन का किरदार निभा रहे बाल कलाकार विवान भारद्वाज ने बताया कि, उन्हे एक्टिंग का शौक है और वह उसकी ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको अमिताभ बच्चन बहुत पसंद हैं.

आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका
अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, फिल्म धनंजय किसी की भी रियल लाइफ पर आधारित नहीं है, यह बिल्कुल काल्पनिक कहानी है. मगर, इस फिल्म में हम जिस तरह से दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं. यह फिल्म लोगों को रियलिस्टिक ही लगेगी. अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, आगरा में शूटिंग की जो रियल लोकेशन है, अनकी टीम के साथ उसे देखने आए हैं. इस फिल्म में आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिल रहा है. इसमें मनीष शर्मा, गया सिंह, रूबी निर्मल, नेहा गोस्वामी, विवान भारद्वाज, प्रबल प्रताप सिंह और दैविक चोपड़ा को काम करने का मौका मिला है और उनके किरदार भी बेहद ही मजबूत है.

आगरा : निर्देशक अखिल पाराशर की आगामी फिल्म 'धनंजय' के मुख्य किरदार अभिनेता अश्मित पटेल मंगलवार को ताजनगरी पहुंचे. सन 1984 के बाद आगरा की पहली एक्शन फिल्म 'धनंजय' आरव फिल्म प्रोडक्शन की ओर से हिंदी और ब्रज भाषा में जल्द ही ताजनगरी और उसके आसपास के जिलों में सूट की जाएगी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, फिल्म में उनका किरदार 'धनंजय' का है, जो काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथ आगरा आए हैं. ताकि ब्रज क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के साथ ही यहां की भाषा को समझ सकें.

अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.

दरअसल आगरा के निर्देशक अखिल पाराशर ने माया नगरी मुंबई में अपनी फिल्म 'धनंजय' के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद कलाकारों के ऑडिशन हुए. जिसमें फिल्म के अहम किरदार 'धनंजय' के लिए अभिनेता अश्मित पटेल की फाइनल किए गए. इस फिल्म में अधिकतर कलाकार आगरा और उसके आसपास के जिलों के अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिससे ब्रज की बोली को अच्छी तरह से बोल सकें.

अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.
अभिनेता अश्मित पटेल पहुंचे आगरा.

एक्टिंग का शौक, अमिताभ पसंद
फिल्म में धनंजय के बचपन का किरदार निभा रहे बाल कलाकार विवान भारद्वाज ने बताया कि, उन्हे एक्टिंग का शौक है और वह उसकी ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको अमिताभ बच्चन बहुत पसंद हैं.

आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका
अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, फिल्म धनंजय किसी की भी रियल लाइफ पर आधारित नहीं है, यह बिल्कुल काल्पनिक कहानी है. मगर, इस फिल्म में हम जिस तरह से दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं. यह फिल्म लोगों को रियलिस्टिक ही लगेगी. अभिनेता अश्मित पटेल ने बताया कि, आगरा में शूटिंग की जो रियल लोकेशन है, अनकी टीम के साथ उसे देखने आए हैं. इस फिल्म में आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिल रहा है. इसमें मनीष शर्मा, गया सिंह, रूबी निर्मल, नेहा गोस्वामी, विवान भारद्वाज, प्रबल प्रताप सिंह और दैविक चोपड़ा को काम करने का मौका मिला है और उनके किरदार भी बेहद ही मजबूत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.