आगरा : जिले के एत्मादपुर में पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. टीम ने एक बदमाश को पकड़ लिया. उसे गोली लगी है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश से 9 मई को लूटी गई ज्वैलरी और नकदी बरामद की है. टीमें फरार बदमाशों की तलाश कर रहीं हैं.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच नजदीकी जनपद फिरोजाबाद के बॉर्डर पर पुलिस और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए. रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगे. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे पकड़ लिया गया. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम धर्मा उर्फ धर्मेंद्र निवासी मनिया खेड़ा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद बताया. धर्मा के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस, मोबाइल, चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है. बदमाश ने बताया कि उसने 9 मई को थाना बरहन क्षेत्र के आगरा जलेसर रोड स्थित बच्चा की पुलिया से एक सर्राफा से लूट की थी. लूट में उसके साथ अन्य छह युवक भी शामिल थे. इसमें दो मोटरसाइकिल और एक इको कार का प्रयोग किया गया था. भाग निकले बदमाशों के नाम प्रदीप निवासी राजपुर थाना नारखी, धर्मेश निवासी नरहोली थाना जलेसर जनपद एटा बताया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : एक मिस कॉल ने युवती को बना दिया लव जिहाद का शिकार, अब इंसाफ के लिए कोर्ट पहुंची पीड़िता