आगरा : जिले के थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी के पास एयर फोर्स स्टेशन का ट्रक दूसरे स्टेशन पर जा रहा था. ट्रक में एयर क्राफ्ट का सामान लदा हुआ था. ट्रक से एयरक्राफ्ट का भारी भरकम सामान गिर गया. उसकी चपेट में चार लोग आ गए. हादसे में कॉन्ट्रैक्ट लेबर राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
कहने के बाद भी नहीं बदली बेल्ट
मृतक राजू थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा खेरिया मोड़ इलाके का रहने वाला है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले में परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ठेकेदार नवीन जैन से लेबर कई बार एयरक्राफ्ट पर लगी बेल्ट को बदलने की कह चुकी थी. लेकिन, बेल्ट को नहीं बदला गया. इससे एयरक्राफ्ट का सामान उतारते वक्त बेल्ट टूट गई और भारी भरकम सामान 4 कर्मचारियों पर गिर गया.
इसे भी पढ़ें- 'खाकी' ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, गेट पर ही पैदा हो गया 'सिपाही'
परिवार पर आए संकट के बादल
मृतक राजू सराय ख्वाजा का रहने वाला है. उसके तीन बेटी और एक बेटा है. मृतक राजू अकेला ही घर में कमाने वाला था. इससे परिवार का भरण पोषण होता था. मृतक के बूढ़े मां-बाप भी राजू की मौत की खबर से क्षुब्द हैं. अब देखना होगा कि मृतक के परिवार को प्रशासन क्या मदद कर पाता है.