आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक सवार पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए. उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उसका पुत्र घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया. वहीं, घायल बेटे का सीएचसी खेरागढ़ में उपचार कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल विवेक (12) ने बताया उसकी दो बहनों का भरतपुर में रिश्ता तय हुआ था, जिनकी फरवरी में शादी होनी है. वो लड़के वालों के घर संक्रांति का शगुन देने के लिए जा रहे थे. घायल विवेक ने बताया कि वह अपने मोपेड पर पिता रामनिवास (45) के साथ भरतपुर जा रहा था. इसी दौरान कागारौल खेरागढ़ मार्ग पर भिलावली मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आई. विवेक ने बताया कि वह और उसके पिता इस हादसे के बाद बेहोश हो गए थे. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ लाई. जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बाराबंकी में दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले पति को 7 साल कैद
बता दें कि मृतक रामनिवास की तीन बेटी और एक बेटा है. जिनमें से दो बेटियों की शादी के लिए रामनिवास ने भरतपुर में तय किया था. रामनिवास की मौत से शादी की तैयारियों में जुटे घर में कोहराम मच गया, रामनिवास की पत्नी और बेटियों का रो-रो के बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः Rape in Moradabad: मेडिकल छात्रा से डॉक्टर ने किया रेप, फिर मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो