ETV Bharat / state

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से पहले एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:32 PM IST

कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में बंद पाठ्यक्रमों को चालू कराने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति हाय-हाय के नारे भी लगाए.

कुलपति का पुतला फूंका
कुलपति का पुतला फूंका

आगरा: जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह से पहले रविवार को खंदारी परिसर में प्रभारी कुलपति आलोक कुमार राय द्वारा शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया. जिसके तुरंत बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति का पुतला खंदारी परिसर में फूंका गया. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति हाय-हाय के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मांग की, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा और फार्मेसी विभाग में डी फार्मा, फार्मा डी पाठ्यक्रम, जो कि बंद कर दिए गए हैं, उसे सुचारु रुप से चालू कराया जाए.

कोर्स बंद होने के कारण किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि देश भर से छात्र-छात्राएं कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा सीखने आते हैं. चालू सत्र में इन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के प्रवेश ले लिए गए लेकिन बाद में पाठ्यक्रमों को बंद कर दिया गया. इसी तरह फार्मेसी विभाग में चालू सत्र से डी-फार्मा को पढ़ाया जाना था, बाद में कोर्स यह कर बंद कर दिया गया. विवि प्रशासन ने इसको लेकर कहा कि उनके पास पढ़ाने के लिए ना ही अध्यापक हैं और ना ही सुविधाएं हैं.

नहीं हुई मांगे पूरी तो दीक्षांत समारोह के दिन भी करेंगे प्रदर्शन
अभाविप की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत ने बताया कि रविवार को सिर्फ प्रभारी कुलपति आलोक कुमार राय का पुतला फूंका गया है. यदि उनका तुगलकी फरमान यूं ही जारी रहा तो 21 तारीख को होने वाले दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मिल कर वह अपनी बात रखेंगे कि इन दोनों ही पाठ्यक्रमों को जल्द से जल्द चालू करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगे न पूरी हुईं तो दीक्षांत समारोह के दिन भी प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- KGMU पेपर लीक कांड: दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा गया पत्र

आगरा: जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह से पहले रविवार को खंदारी परिसर में प्रभारी कुलपति आलोक कुमार राय द्वारा शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया. जिसके तुरंत बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति का पुतला खंदारी परिसर में फूंका गया. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति हाय-हाय के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मांग की, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा और फार्मेसी विभाग में डी फार्मा, फार्मा डी पाठ्यक्रम, जो कि बंद कर दिए गए हैं, उसे सुचारु रुप से चालू कराया जाए.

कोर्स बंद होने के कारण किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि देश भर से छात्र-छात्राएं कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा सीखने आते हैं. चालू सत्र में इन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के प्रवेश ले लिए गए लेकिन बाद में पाठ्यक्रमों को बंद कर दिया गया. इसी तरह फार्मेसी विभाग में चालू सत्र से डी-फार्मा को पढ़ाया जाना था, बाद में कोर्स यह कर बंद कर दिया गया. विवि प्रशासन ने इसको लेकर कहा कि उनके पास पढ़ाने के लिए ना ही अध्यापक हैं और ना ही सुविधाएं हैं.

नहीं हुई मांगे पूरी तो दीक्षांत समारोह के दिन भी करेंगे प्रदर्शन
अभाविप की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत ने बताया कि रविवार को सिर्फ प्रभारी कुलपति आलोक कुमार राय का पुतला फूंका गया है. यदि उनका तुगलकी फरमान यूं ही जारी रहा तो 21 तारीख को होने वाले दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मिल कर वह अपनी बात रखेंगे कि इन दोनों ही पाठ्यक्रमों को जल्द से जल्द चालू करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगे न पूरी हुईं तो दीक्षांत समारोह के दिन भी प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- KGMU पेपर लीक कांड: दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा गया पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.