ETV Bharat / state

बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में AAP ने सरकार को घेरा, कहा यूपी में हर रोज हो रहे तीन बलात्कार - लखनऊ की ताजा खबर

आगरा में शादी समारोह से अगवा कर पांच वर्षीय मासूम के साथ रेप के बाद हत्या मामले में योगी सरकार की किरकिरी हो रही है. आम आदमी पार्टी (AAP-Aam Aadmi Party) महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तल्ख टिप्पणी की. कहा कि प्रदेश में एक के बाद दिल दहला देने वाली बलात्कार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं . इसके बावजूद योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के झूठे दावे कर लोगों को बहला रही है.

बच्ची से रेप के बाद हत्या पर AAP ने सरकार को घेरा
बच्ची से रेप के बाद हत्या पर AAP ने सरकार को घेरा
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:12 PM IST

लखनऊ : आगरा में शादी समारोह से अगवा कर पांच वर्षीय मासूम के साथ रेप के बाद हत्या मामले में आम आदमी पार्टी (AAP -Aam Aadmi Party) ने योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद बलात्कार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. लेकिन योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के झूठे दावों से लोगों को बहला रही है.

नीलम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. अभी कुछ दिन पहले प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर परिवार सहित उसकी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद आगरा में शादी समारोह से अगवा कर पांच वर्षीय मासूम से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई. कहा कि योगीराज में बलात्कारियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बेटियां अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं रह गईं हैं.

इस दौरान नीलम यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में औसतन हर रोज बलात्कार की तीन घटनाएं हो रहीं हैं. इसके बाद भी देश के गृहमंत्री यहां आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं.

गृहमंत्री कहते हैं कि यूपी की सड़कों पर रात के 12 बजे बेटियां गहने पहनकर बेखौफ घूम सकती हैं. गृह मंत्री का यह बयान और योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे झूठे दावे उन पीड़ित परिवारों के साथ भद्दा मजाक हैं जिनकी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं घटी हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी जिला महामंत्री को धमकाने का आरोप, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज

नीलम यादव ने कहा कि आगरा के मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जानी चाहिए. कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो इस तरह के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : आगरा में शादी समारोह से अगवा कर पांच वर्षीय मासूम के साथ रेप के बाद हत्या मामले में आम आदमी पार्टी (AAP -Aam Aadmi Party) ने योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद बलात्कार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. लेकिन योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के झूठे दावों से लोगों को बहला रही है.

नीलम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. अभी कुछ दिन पहले प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर परिवार सहित उसकी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद आगरा में शादी समारोह से अगवा कर पांच वर्षीय मासूम से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई. कहा कि योगीराज में बलात्कारियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बेटियां अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं रह गईं हैं.

इस दौरान नीलम यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में औसतन हर रोज बलात्कार की तीन घटनाएं हो रहीं हैं. इसके बाद भी देश के गृहमंत्री यहां आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं.

गृहमंत्री कहते हैं कि यूपी की सड़कों पर रात के 12 बजे बेटियां गहने पहनकर बेखौफ घूम सकती हैं. गृह मंत्री का यह बयान और योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे झूठे दावे उन पीड़ित परिवारों के साथ भद्दा मजाक हैं जिनकी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं घटी हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी जिला महामंत्री को धमकाने का आरोप, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज

नीलम यादव ने कहा कि आगरा के मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जानी चाहिए. कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो इस तरह के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.