आगरा: जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के तिकोनिया पार्क लॉयर्स कॉलोनी में दबंग पड़ोसियों की बर्बरता देखने को मिली. जहां दो पक्षों में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने आये पड़ोसी युवक को दबंगों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में ललित और तरुण ने दुकान पर गुटखा खाने आये योगेश त्यागी से अभद्रता की थी. जिस पर युवक ने अपनी मामी शालिनी को घर जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस पर शालिनी त्यागी, दबंग ललित ओर तरुण के घर शिकायत करने पहुंची थी. इस पर तरुण ओर ललित की मां बबली आग बबूला हो उठी. उसने अपने दबंग बेटों से दोनों मामी-भांजे को सबक सिखाने की बात कह कर गाली-गलौच शुरू कर दी.
विवाद की सूचना पर शालिनी के पति विनय भी आरोपियों के घर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी ललित ओर तरुण सिंह ने अपने लाइसेंसी असलहा से विनय पर फायरिंग कर दिया. झगड़ा बढ़ता देख दोनों दबंगों को रोकने आये पड़ोसी धर्मेंद्र के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद दोनों आरोपी भाग निकले. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली
वहीं पूरे मामले में पीड़ित शालिनी का कहना है कि ललित ओर तरुण पूरे इलाके में दबंगई करते हैं. घायल धर्मेंद्र से भी आरोपियों ने मारपीट की थी तब से तरुण ओर ललित का धर्मेंद्र से मनमुटाव चल रहा था. आरोपी हर रोज क्षेत्र में लोगों से गाली-गलौच, मारपीट करते हैं. घायल धर्मेंद्र ने भी पूर्व में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया था. इसी के चलते आरोपीयों ने बेखौफ कई राउंड फायर करके पूरे इलाके को दहला दिया. जिसमे धर्मेंद्र गोली लगने से गंभीर घायल हो गए.