आगरा: रक्षाबंधन के मौके पर अपने घर बहन से राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
माता-पिता का इकलौता बेटा था युवक
- मामला एत्मादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के जमाल नगर भैंस गांव का है.
- मृतक युवक की पहचान एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के जैनपुरा में रहने वाले विजय सिंह बघेल (37) के रूप में हुई है.
- विजय आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज पर नौकरी करता था.
- वह सुबह बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपने गांव जैनपुरा जलेसर जा रहा था.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर व्यापारी ने भरी कैदियों की जुर्माना राशि, घर जाकर मनाएंगे रक्षाबंधन
- जलेसर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने विजय को रौंद दिया.
- पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी है.
- सूचना पाकर परिजन चौकी आंवलखेड़ा पहुंचे.
- बस चालक मौका पाकर फरार हो गया.
- दो बहन के बीच मृतक इकलौता भाई था.
यह भी पढ़ें: आगरा: हादसे में घायल पागल बाबा वेंटिलेटर पर, जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहनें करती रहीं इंतजार
परिजनों के मुताबिक बहनें ओमवती देवी और कृष्णा देवी अपने इकलौते भाई का इंतजार कर रही थीं. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं. गांव जैनपुर में उसकी पत्नी कमलेश और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.