आगरा: ताजनगरी में दबंग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक के एक पालतू कुत्ते को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद वह कुत्ते के शव को अमानवीय तरीके से घसीटते हुए अपनी कार की डिक्की में रखकर ले गया. इस दौरान आस-पास मूकदर्शक बनकर लोग खड़े तमाशा देखते रहे. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुत्ते के मालिक ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, उसके बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. दो दिन बीत जाने के बाद पीएफए संस्था ने एसएसपी आगरा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.
मोहन बाबू नाम के शख्स के पास रॉकी नाम का पालतू कुत्ता था. वह 30 जून की रात के वक्त मोहल्ले के बाहर घूम रहा था. इतने में गौरव भार्गव नाम के शख्स ने लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते को गोली मार दी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. आसपास टहल रहे लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे. इतने में मोहल्ले का दूसरा कुत्ता उसके पास आकर सूंघने लगा और आरोपी गौरव भार्गव का पीछे करने लगा. इसके बाद वह कुत्ते के शव को अमानवीय तरीके से घसीटते हुए अपनी कार की डिक्की में रखकर ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीएफए संस्था के मेंबर विवेक रायजादा ने बताया कि एफआईआर हुए 2 दिन बीत चुके हैं लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. विवेक ने बताया कि इससे पहले सिकंदरा क्षेत्र में भी एक सिरफिरे ने कुत्ते को मार दिया गया लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
आगरा एसएससी मुनिराज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी का पूरा परिवार अभी फरार है. पुलिस प्रयास कर रही है कि आरोपी गौरव भार्गव को गिरफ्तार किया जाए और जल्द ही उसका लाइसेंस निरस्त कराया जाए.